इस Electric Scooter की बिक्री ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, बिना टेंशन नाप सकेंगे 145KM की दूरी
ऑटोमोबाइल डेस्क :- इस वक्त देश में Electric वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है. मार्केट में इनकी मांग तेज़ गति से बढ़ रही है. अगर बात करें तो इस वक़्त ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स सबसे ज्यादा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. अगर बात करें तो ओला के बाद टीवीएस आइक्यूब (TVS iQube) देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. पिछले माह टीवीएस ने 7,791 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे है. आज हम आपको टीवीएस आइक्यूब की कीमत और इसमें मिलने वाले सभी Features की जानकारी दे रहे हैं.
3 वर्जन में उपलब्ध है टीवीएस का Electric स्कूटर
टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वर्जन TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST में उपलब्ध है. पहले दो Varient की कीमत की बात करें तो यह 1.31 लाख रुपये से 1.46 लाख रुपये तक है, जबकि तीसरा वेरिएंट अभी लॉन्च होना शेष है. अगर सबसे Powerful वेरिएंट की बात करें तो यह TVS iQube ST है. ज़ब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होते है तो ये 145 किलोमीटर तक रियल वर्ल्ड रेंज देते है. अगर स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलने वाले है.
आसानी से रख सकते हैं दो हेलमेट
इस स्कूटर में आपको 7 इंच का Touchscreen डिस्प्ले मिल रहा है, जिससे आप म्यूजिक को बंद या शुरू कर सकते हैं, साथ ही सोशल मीडिया के Notification भी इसी पर मिलते रहेंगे. इसमें 45 कनेक्टेड फीचर्स आते हैं, जिसमें एलेक्सा इंटीग्रेशन, रिमोट व्हीकल इमोबिलाइजेशन और रिमोट अनलॉकिंग आदि है. स्कूटर में 32 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी मिलती है, जिसके साथ USB Charging Port भी आता है. इसमें इतनी स्टोरेज दी गई है जिसमें आप अपने दो हेलमेट बेहद सरलता से रख सकते हैं.
80 फ़ीसदी चार्ज होने में लगते हैं 4 घंटे
यह स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है. 0 से स्कूटर की बैटरी को 80 फ़ीसदी चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का वक़्त लगेगा. स्कूटर का वजन 128 किलोग्राम है और महज़ 4.2 सेकंड में यह जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पा सकता है. iQube का पूरा Design पहले से ही चले आ रहे स्कूटर जैसा है, पर इसमें भविष्य को देखते हुए भी कुछ बदलाव है. इसमें हैंडलबार काउल पर यू-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है. इसमें बड़ी सीट, बड़ा फुटबोर्ड, और सामान हुक भी आता है.