UP Board Exam: विद्यार्थी ने जीव विज्ञान में पेपर में लिखी ऐसी बात, पढ़कर लोटपोट हुए गुरूजी
नई दिल्ली :- हर साल अलग- अलग राज्यों में दसवीं के बोर्ड के पेपर होते हैं. देश के लाखो छात्र भाग लेते हैं और पूरे साल पढ़ाई करने के पश्चात परीक्षा देते हैं. हालांकि यूपी बोर्ड की परीक्षा हमेशा चर्चा में बनी रहती है. ऐसा शायद इसलिए भी है कि यूपी बोर्ड में सभी राज्यों से ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं. इसके साथ ही ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यहां के छात्र नकल करने के लिए या फिर कॉपी में उल्टा – पुल्टा लिखने के लिए भी काफी Popular है. इस तरह का एक मामला हाल ही में सामने आया है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में 1 छात्र ने ऐसी चीज की है जिसे देखकर मास्टर साहब भी हंसते- हंसते लोटपोट हो गए .
छात्र ने पेपर में लिखी ऐसी बात
Media Reports के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब Teachers हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यूपी के 1 परीक्षार्थी ने जीव विज्ञान विषय की परीक्षा की कॉपी में कुछ ऐसा लिख दिया जिसे पढ़कर सभी टीचर दंग रह गए. उसने अपनी कॉपी में Answer लिखने की बजाय पूरी रामकथा लिखने का सोचा. उस छात्र ने अपनी कॉपी में रामकथा के बारे में लिखना शुरू कर दिया. उसने अपनी कॉपी में लिखा भगवान राम को तो मैंने नहीं देखा. परंतु, फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं.
छात्र ने परीक्षा में लिखी राम कथा
परीक्षार्थी ने जीव विज्ञान की Answer Copy में आगे लिखा कि मानो तो वह एक भगवान है, ना मानो तो इंसान. भगवान राम जी ने जो पुल बनाया था, वह पानी के ऊपर तैरता था. जो पानी में पत्थर है और उस पर श्रीराम लिखा है. इसके अलावा आरती ने भगवान राम के अलावा भगवान हनुमान जी के बारे में भी लिखा है. उसने लिखा कि भगवान हनुमान जी कभी नहीं हारे. लव कुश ने हनुमान जी को बांधा जरूर था, परंतु वह चाहते तो खुद को मुक्त करा सकते थे. परंतु, हनुमान जी को पता था कि वह श्रीराम के बच्चे हैं. जीव विज्ञान विषय में जब टीचर ने भगवान श्री राम और भगवान हनुमान के बारे में पढ़ा तो उन्हें बहुत हैरानी हुई तथा इस पर सभी Teachers हंस कर लोट – पोट हो गए.