Charkhi Dadri को भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, अब वैष्णो देवी- अहमदाबाद एक्सप्रेस का होगा ठहराव
चरखी दादरी, Indian Railway :- भारतीय रेल प्रशासन निरंतर रेलवे के जाल को देश में फैलाता जा रहा है. रेलवे की तरफ से प्रत्येक वर्ष नए- नए रुटो को रेलवे से जोड़ा जा रहा है जबकि कुछ स्थानों पर रेलवे का नवीनीकरण किया जा रहा है. साथ ही जिन लंबे रूटों के लिए Train नहीं है, वहां पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय- समय पर Train चलाई जा रही हैं. ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है.
अहमदाबाद- वैष्णो देवी कटड़ा को चरखी दादरी में दिया जाएगा ठहराव
चरखी दादरी के यात्रियों के लिए रेलवे मंत्रालय की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. अहमदाबाद- वैष्णो देवी कटड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का चरखी दादरी रेलवे Station पर ठहराव किया जाएगा. अहमदाबाद, वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए यह रेलवे की तरफ से यह बड़ी सौगात है. आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
6 महीने के लिए दिया जा रहा ठहराव
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 August 2023 से अहमदाबाद- वैष्णो देवी कटड़ा Express गाड़ी संख्या 19415 अहमदाबाद से प्रस्थान करके चरखी दादरी स्टेशन पर 12:24 बजे आगमन करेगी और 2 मिनट चरखी दादरी स्टेशन में ठहराव देकर 12:26 बजे प्रस्थान करेगी. फिलहाल इस रेल सेवा का ठहराव 6 माह के लिए किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है.
यात्रियों में बना खुशी का माहौल
इसके अलावा 8 अगस्त से गाड़ी संख्या 19416 माता वैष्णो देवी कटड़ा- अहमदाबाद Express माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करेगी. फिर यह 4:50 बजे चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी यहां पर 2 मिनट का ठहराव देकर 4:52 बजे प्रस्थान करेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए यह ठहराव दिया जा रहा है. भारतीय रेलवे की इस निर्णय से यात्रियों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है.