हरियाणा के हर पुलिस थाने में CCTV लगाने का काम पूरा, अब शिकायतों पर पंचकूला से होगी तत्काल कार्रवाई
नई दिल्ली :- पुलिस चौकी से लेकर थाने तक, डीएसपी से लेकर एसपी ऑफिस तक, हर दिन शिकायतों को लेकर आने वालों का तांता लगा रहता है। यदि कोई अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने आता है, तो वह धोखाधड़ी, साइबर अपराध और अपराध अगेंस्ट वूमैन की शिकायत करेगा। इसके साथ ही समय पर कार्रवाई नहीं करना, सुनवाई नहीं करना और पुलिस की कमी गिनाना भी शामिल है। उस जिले के पुलिस थानों से लेकर एसपी ऑफिस तक, इन सभी शिकायतों में से कितनी पर सही तरीके से कार्रवाई होती है और कितनी को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया जाता है, इसका निर्णय रहता है। ऐसा अब पंचकूला और हरियाणा के अन्य कई जिलों में नहीं होगा।
अब होगी तत्काल कार्रवाई
हरियाणा पुलिस के डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGPC) ने एक नवीनतम कार्यक्रम जारी किया है जिसके अनुसार पंचकूला सैक्टर-6 स्थित DGPC कार्यालय से ही पूरे हरियाणा राज्य के सभी जिलों पर निगरानी रखी जाएगी। हर जिले की रिपोर्ट डीजीपी और संबंधित आला अधिकारियों को हर दिन दी जाएगी। DGP ऑफिस इस पूरी योजना पर सप्ताह में एक बार बैठक कर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब लेगा। निष्पादन में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इन जिलों में लगे CCTV
हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस योजना को मंजूर कर दिया है। योजना के तहत प्रत्येक पुलिस चौकी, पुलिस थाना, मुंशी के कमरे और एसएचओ के कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल, पानीपत, सोनीपत और अन्य जिलों में लगाया गया है, जिन्हें डीजीपी ऑफिस से इंटरनेट और सर्वर के माध्यम से जोड़ा गया है। यही कारण है कि डीजीपी कार्यालय की एक टीम हर दिन इन कैमरों पर निगरानी रखती है।