Theft In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय बरतें ये सावधानियां, वरना खाली हो जाएगी जेब
नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली की सबसे सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवा Delhi Metro में भी अब सफर करना लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है. बता दे कि तमाम सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा जांच के बावजूद Delhi Metro में चोरी करने वाले चोर उचक्के काफी सक्रिय रहते हैं, जो मौका देखते ही अपना हाथ साफ कर लेते हैं. वही मे Delhi Metro में चोरी करके भागना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि आरोपी पकड़ा जाता है. परंतु यह तभी होता है जब पीड़ित की तरफ से समय रहते इसकी शिकायत कर दी जाती है.
Delhi Metro में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
इस बारे में डीसीपी Delhi Metro डॉक्टर जी राम गोपाल नाइक से बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि Delhi Metro में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है. उनकी घरपकड़ के लिए लगातार समय-समय पर कई प्रकार के अभियान भी चलाए जाते हैं. इसी बारे में एक व्यक्ति से भी बातचीत की गई, उन्होंने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर जा रहे थे. कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से 1 लाख का कैश और आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है.
कई चोरी की घटनाए आई सामने
जब इसकी शिकायत राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर दर्ज करवाई गई, तो जांच शुरू हुई. कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद मेट्रो पुलिस की तरफ से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार का एक वाक्या केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक पद पर तैनात कमल कुमार के साथ हुआ. जब वह धौला कुआं से Delhi Metro पकड़ कर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन गए. वहां एक्सीलेटर से ऊपर चढ़ते समय उनके पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उनका पर्स निकाल लिया, जब युवक से इस बारे में पूछा गया तो उसने पर्स निकालने की बात से मना कर दिया. उसके बाद कमल कुमार ने युवक को पकड़कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया.