सोनीपत वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जल्द 2.72 किमी लाइन से दिल्ली मेट्रो होगा कनेक्शन
सोनीपत :- हरियाणा के सोनीपत को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। मेट्रो विस्तार के चौथे फेज का यह कार्य 2028 तक पूरा होना है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने कहा कि रिठाला-नरेला से सोनीपत में मेट्रो का 2.72 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा। सोनीपत क्षेत्र में कुंडली तथा नाथूपुर में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे सोनीपत से दिल्ली जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों की बैठक लेकर जमीन अधिग्रहण के बारे में रिपोर्ट मांगी है। सोनीपत में दो मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। मिनी सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने सोनीपत में मेट्रो चलाने पर बैठक में चर्चा की।
एचएमआरटीसी को सौंपी जाए रिपोर्ट
बैठक हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। प्रयास किए जा रहे हैं कि 2028 तक सोनीपत में मेट्रो आ जाए।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने ढेसी ने रिठाला-नाथूपुर मेट्रो के लिए बाधाएं दूर करने के लिए डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जो डीपीआर बनाई है अगर उसमें कोई प्राइवेट या सरकारी जमीन अधिग्रहण करवानी है तो इसकी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपी जाए। अगर कहीं पर सड़क, बिजली के खंभों या पेड़ों को हटाना है तो इसकी भी रिपोर्ट एचएमआरटीसी को सौंपें ताकि इन बाधाओं को समय से दूर किया जा सके और मेट्रो का कार्य समय पर पूरा हो सके।
नाथूपुर स्टेशन की कनेक्टिविटी पर 23 तक दें रिपोर्ट
ढेसी ने नाथूपुर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी को लेकर एचएमआरटीसी के अधिकारियों, नगर निगम आयुक्त, एसडीएम की सदस्यता में कमिटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कमिटी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के साथ 23 फरवरी से पहले साइट विजिट करें। रिपोर्ट सौंपे सोनीपत शहर से नाथूपुर में बनने वाले मेट्रो स्टेशन की कनेक्टीविटी अच्छी हो और लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मौके पर रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एचएमआरटीसी के एडवाइजर एसडी शर्मा, नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र, डीएमआरसी से डीएम राजशेखर, डीटीपी अजमेर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली से सोनीपत रोज का सफर होगा सुहाना
सोनीपत से हर रोज करीब 50 हजार यात्री दिल्ली जाते हैं। सोनीपत मेट्रो से दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ जाने में आसानी होगी। 26.5 किलोमीटर के रिठाला नाथूपुर मेट्रो स्टेशन कॉरिडोर के बीच करीबन 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। इस विस्तार में करीब 21 स्टेशन बनेंगे। इसमें रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथूपुर।
हरियाणा में खर्च होंगे 545 करोड़
इस कॉरिडोर की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपये है। दिल्ली में कुल 5685.22 करोड़ रुपये का निर्माण होगा, जबकि हरियाणा में बनने वाली लाइन में 545.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खर्च का 80 प्रतिशत राज्य सरकार और 20 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार उठाएगी। उम्मीद है कि 2028 तक यह कॉरिडोर बन जाएगा।