CBSE बोर्ड से पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब पढाई का सारा खर्च अब उठाएगा CBSE बोर्ड
नई दिल्ली :- CBSE अपने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों, खासकर बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को आर्थिक मदद देने के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप देता है. यहां कुछ स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है.
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप
कौन ले सकता है: जो लड़कियां सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में 11वीं और 12वीं में पढ़ रही हैं.
योग्यता: 10वीं में 70 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर होने चाहिए. परिवार की सालाना कमाई 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. 10वीं में महीने की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और 11वीं और 12वीं में 10 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए.
कैसे अप्लाई करें: सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर.
कितने पैसे मिलेंगे: चुने गए छात्रों को हर महीने 500 रुपये मिलेंगे.
बोर्ड मेरिट स्कॉलरशिप (BMS)
कौन ले सकता है: अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्र.
योग्यता: सीबीएसई से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए और 85 फीसदी या इससे ज्यादा नंबर होने चाहिए.
कितने पैसे मिलेंगे: बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के छात्रों को सालाना 12,000 रुपये देगा.
10वीं और 12वीं के छात्रों के अलावा, सीबीएसई कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को भी मदद करता है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप (CSSS) उन छात्रों को मिलती है जिनके 12वीं में 80 फीसदी से ज्यादा नंबर होते हैं. वे रेगुलर कोर्स में होने चाहिए (डिस्टेंस कोर्स नहीं), परिवार की सालाना कमाई 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, और उन्हें कोई और स्कॉलरशिप या फीस माफी नहीं मिलनी चाहिए. डिप्लोमा वाले छात्र इसके लिए योग्य नहीं हैं.