Haryana News

हरियाणा में रेलयात्रियों की बल्ले- बल्ले , अब हिसार- सिरसा तक जाएगी कालिंदी एक्सप्रेस

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों को एक और अच्छी खबर मिलने की उम्मीद जगी है. वर्तमान में हिसार से UP जाने के लिए यात्री दिल्ली से ट्रेन पकड़ने या फिर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन पर ही निर्भर है, लेकिन अब भिवानी से प्रयागराज के बीच सफर करने वाली कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) ट्रेन का हिसार और सिरसा तक विस्तार करने की योजना बनाई गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rail 4

 

 

विस्तार को लेकर मांगी रिपोर्ट

हरियाणा में रह रहे UP खासकर पूर्वांचल के लोग कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के हिसार और सिरसा तक विस्तार करने की लंबे समय से मांग उठा रहे हैं. इस संबंध में रेलवे से कई पत्राचार किए गए हैं और अब जाकर रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे तक खड़ी रहती है. क्यों न इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए. हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें यात्रियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के सातों दिन संचालित होने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी जंक्शन से 19.40 बजे रवाना होकर 09.25 बजे कानपुर पहुंचती है.

इन स्टेशनों पर करती है ठहराव

कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नोज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते फतेहपुर होते हुए प्रयागराज का सफर तय करती है. इस ट्रेन के हिसार और सिरसा तक विस्तार करने से लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि हिसार इंडस्ट्रियल एरिया में कई लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं और यहां नौकरी या फिर खुद का काम- धंधा स्थापित किए हुए हैं.

वाशिंग यार्ड बनने से जगी उम्मीदें

हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब को देखते हुए यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिल सकती हैं. दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए व भिवानी बाइपास बनने से और ज्यादा ट्रेनें मिलने की उम्मीद जगी है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button