गैजेट

ताकत मे इस ट्रैक्टर का नहीं है कोई तोड, सिर्फ 2 लाख देकर आज ही लाए घर

आजमगढ़: देश की बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ने खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया ट्रैक्टर मॉडल पेश किया है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर NOVO 605 Di किसानों के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. दमदार और पावरफुल इंजन होने के नाते यह खेतों में किसी भी रास्तों पर आसानी से चल सकेगा. जिससे किसानों का काम आसान हो सकेगा. इसके अलावा यह ट्रैक्टर किसान कमर्शियल तौर पर भी उपयोग कर सकेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TACTAR

48.7 HP का दमदार इंजन

महिंद्रा नोवो 605 डीआई ट्रैक्टर खेती से जुड़े व्यवसायों को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. यह ट्रैक्टर एक एमबूस्ट वाले मज़बूत 41.0 kW (55 एचपी) इंजन, चार सिलेंडर, पावर स्टीयरिंग और 2700 केजी की हाइड्रॉलिक लिफ़्टिंग कपैसिटी के साथ आता है. इसके अलावा इस ट्रैक्टर में ड्यूल ड्राई टाइप क्लच, सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन सिस्टम, फ़ास्ट-रिस्पॉन्स हाइड्रॉलिक सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं. जो खेतों में किसान के काम को आसान बनाएगा. ईंधन की कम खपत और आरामदायक सीटिंग होने के नाते किसान इस ट्रैक्टर को खेतों के साथ-साथ अन्य कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

मात्र इतनी है कीमत

इस ट्रैक्टर की कीमत बेहद कम होने के कारण किसान खेती के लिए इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत लगभग 8 लाख रुपए है. जिसके साथ एक कल्टीवेटर भी दिया जाता है.आजमगढ़ महिंद्र ट्रैक्टर के मैनेजर आदित्य वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि ₹2 लाख के डाउन पेमेंट पर इस ट्रैक्टर को खरीदा जा सकेगा है. मार्केट में इस पावरफुल ट्रैक्टर को लाकर कंपनी ने कृषि में उपकरणों के इस्तेमाल को आसान बनाने की कोशिश की है.यह ट्रैक्टर किसी भी तरह के रास्ते और खेती के काम में आसानी से और किफायती रूप से उपयोग हो सकेगा. कंपनी के द्वारा इस ट्रैक्टर को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य किसानों के बहुउद्देशीय कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे किसान खेती के साथ-साथ अन्य कामों में भी इसका उपयोग कर सके और अपनी कमाई में बढ़ोतरी कर सके.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button