सोने की कीमत में आज आई भारी गिरावट, एक ही दिन हजारो रूपए टूटे भाव
नई दिल्ली :- शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज बड़ी राहतभरी खबर है। आज 24 कैरेट सोना 1039 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी के भाव एक ही दिन में 2930 रुपये गिरे हैं। आज यानी 17 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1039 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 84959 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जबकि, चांदी 95023 रुपये प्रति किलो पर आ गई। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
इस साल अब तक सोना 9219 रुपये महंगा
इस गिरावट के बावजूद इस साल अब तक सोना 9219 रुपये और चांदी 9006 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 1035 रुपये टूटकर 84619 रुपये पर आगई है।
इतिहास पर इतिहास
22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 952 रुपये सस्ता होकर 77822 रुपये और 18 कैरेट का भाव 780 रुपये लुढ़क कर 63719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 608 रुपये टूटकर 49701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।बता दें फरवरी में सोना इतिहास पर इतिहास रच रहा था। 4 फरवरी 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 83010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
5 फरवरी को 2025 को सोना नए ऑल टाइम हाई रेट पर
इसके अगले दिन 5 फरवरी को 2025 को सोना नए ऑल टाइम हाई 84657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा और 6 फरवरी को फिर एक नया इतिहास रच डाला। 6 फरवरी को सोना नए शिखर 84672 रुपये पर पहुंच गया। अगले ही दिन 7 फरवरी को सोना फिर एक नए ऑल टाइम हाई 84699 पर पहुंच गया। आठ और 9 फरवरी को शनिवार और रविवार रेट जारी नहीं हुआ। इसके बाद 10 फरवरी को सोना एक और नए शिखर 85665 पर पहुंचा। 11 फरवरी को सोने ने एक और इतिहास रचा और नए ऑल टाइम हाई 85903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 14 फरवरी 2025 को सोना 86089 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।