नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच आई दरार, नेहा की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखे पतिदेव
मनोरंजन डेस्क :- बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ को कौन नहीं जानता. Neha Kakkar को यहां तक पहुंचने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ा है. माता रानी के जगराते करने से अपना गायकी का सफर शुरू करने वाली नेहा अपनी मेहनत के बल पर आज यहां तक पहुंची है. नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह भी Singer है. दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस हफ्ते नेहा कक्कड़ का 35 वा जन्मदिन था. नेहा ने इस Celebration की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, लेकिन फोटो देखने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं.
जन्मदिन की तस्वीरें की Share
Neha ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना बर्थडे माता पिता और बहन सोनू कक्कड़ के साथ सेलिब्रेट किया. ऐसे में बर्थडे की फोटो से रोहनप्रीत सिंह का गायब होना Fans को थोड़ा चिंता में डाल रहा है. शेयर की तस्वीरों में दिख रहा है कि नेहा अपने माता-पिता के साथ अपना Birthday Celebrate कर रही है. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने Caption में लिखा- “इस तरह मेरा जन्मदिन शुरू हुआ.. 12 बजे 6.6.23″ फोटो में नेहा अपने Parents के साथ खुशी-खुशी पोज देते दिख रही है.
नहीं दिखे रोहनप्रीत
इसके बाद भी नेहा ने कुछ और तस्वीरें और Video शेयर किए, जिनमें उनके साथ उनकी पूरी गर्ल गैंग दिखी. नेहा ने Post में कहा कि अपने बर्थडे में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ चाय पार्टी की तस्वीरों और वीडियो में नेहा के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल उनकी पत्नी धनश्री वर्मा और कई दोस्त देखे जा सकते हैं. मगर इस बीच कहीं भी नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह नहीं दिख रहे हैं. इस पर Singer के फैंस थोड़े चिंतित है कि रोहन और नेहु के सब ठीक है ना.
View this post on Instagram
Users कर रहे सवाल
कई यूजर्स ने तो नेहा से सीधा सवाल किया कि आखिर बर्थडे फोटो और वीडियोज में कहीं भी रोहनप्रीत सिंह नजर क्यों नहीं दिख रहे. नेहा की पोस्ट पर Comment करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘रोहनप्रीत कहां हैं?’ एक अन्य यूजर ने यही पूछा और लिखा कि – ‘ठीक है, पर रोहनप्रीत कहां है?’ एक और ने सवाल किया- ‘नेहा का Husband कहां है, कहीं नजर नहीं आ रहा.’ एक ने तो फोटो में रोहनप्रीत को ना देखकर कह दिया कि शायद दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. यूजर ने सवाल करते हुए लिखा- ‘रोहनप्रीत कहां है, क्या दोनों अलग हो रहे हो ? ‘