ये है महिलाओं के लिए 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं, तीन दिन मे आ जाता है अकाउंट मे पैसा

ये है महिलाओं के लिए 5 बेहतरीन योजनाएं
सरकार आए दिन महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है। हम इनमें से ही 5 बेस्ट स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। इस स्कीम में आपको पैसा डूबने का डर नहीं रहता। क्योंकि ये सभी स्कीम सरकार द्वारा जारी की गई है।
1. सुकन्या समृद्धि योजना
2. सुभद्रा योजना
3. माझी लाडली बहीण योजना
ये योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले साल अगस्त में लॉन्च की गई थी। इस योजना में 21 से 65 साल तक की महिलाएं अप्लाई कर सकती है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। इस स्कीम का उद्देश्य भी महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर बनाना है।हालांकि इस स्कीम में वहीं महिलाएं अप्लाई कर सकती है, जिनकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा ना हो।
4. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत महिलाओं को 7.5 फीसदी रिटर्न मिलता है। वहीं इस स्कीम की शुरुआत 2023 में की गई थी।
5. एनसीआईजीएसई (NSIGSE)
इसके अलावा स्कूलों की छात्राओं के लिए एनसीआईजीएसई (NSIGSE) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्कीम के तहत स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। ये खास तौर पर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए है। इसके तहत 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।