इन बैंकों ने बदला अपना क्रेडिट कार्ड का नियम, क्रेडिट कार्ड रखने वाले फटाफट करे चेक
नई दिल्ली :- ये खबर आपके लिए विशिष्ट हो सकती है अगर आप क्रेडिट कार्डधारक हैं। आपको बता दें कि BOB, YES, HDFC और IDBI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं। इन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े पैसे और नियम बदले हैं। ऐसे में, यदि आप भी इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बैंक के नियमों को जानना चाहिए।
BOB बॉबकार्ड वन ब्रांडेड
पब्लिक क्षेत्र की बीओबी ने अपने बॉबकार्ड वन पर ब्याज दर और देर से भुगतान पर लिए जाने वाले शुल्क में इजाफा किया है। साथ ही, शर्तों और नियमों के अनुसार, बढ़ाई गई दरें 26 जून 2024 से प्रभावी होंगी। ऐसे में बताया गया है कि बॉबकार्ड वन ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को अपनी अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के भीतर उपयोग करने पर आप देय तारीख तक पूरा बाकी भुगतान करेंगे जब तक आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यस बैंक ने बदलाव किया
वहीं, यसबैंक ने अपने सभी क्रेडिट कार्डों को बदल दिया है, सिवाय निजी क्रेडिट कार्ड की तरह। ईंधन शुल्क कैटेगरी में ये बदलाव केवल बैंक के विशिष्ट क्रेडिट कार्ड प्रकार पर लागू होते हैं। सालाना चार्ज और ज्वाइनिंग शुल्क की छूट के लिए खर्च के लेवल की कैलकुलेशन से ये संशोधन जुड़े हुए हैं। यूटिलिटी लेन-देन के लिए अतिरिक्त शुल्क भी बदल गया है।
इन बैंक के क्रेडिट कार्ड में भी हुआ बदलाव
- खबर है कि एचडीएफसी बैंक के स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में अभी भी अच्छा कैशबैक है। ये पेश किया जा रहा है जब बहुत से कार्ड जारीकर्ता कार्ड से जुड़े लाभों और सुविधाओं को बहुत कम कर रहे हैं।
- वहीं, स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में 21 जून 2024 से एक नया कैशबैंक ढ़ाचा तैयार होगा। स्विगी मनी कैशबैक दिखेगा। वहीं क्रेडिट कार्ड 21 जून से खाते पर भी दिखेगा।
- IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर 20 हजार रुपये से अधिक की रकम पर 1 फीसदी प्लस जीएसटी वसूलेगा। एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड, फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड या एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी सरचार्ज के अधीन नहीं हैं।
- यदि आपका यूटिलिटी बिल लेनदेन 20 हजार रुपये या फिर कम है, तो कोई सरचार्ज नहीं है। यदि वह 20 हजार रुपये से अधिक है, तो 1 प्रतिशत सरचार्ज के ऊपर 18 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।