हरियाणा में इन किसानों की हुई मौज, मिलेगा 50 से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ
चंडीगढ़ :- केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को एक विशिष्ट पहचान संख्या देने के लिए आधार कार्ड लागू किए थे. इन्ही आधार Card के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है. हरियाणा सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है. इन सभी योजनाओं को Aadhar कार्ड से जोड़ा गया है. इसके अलावा DBT के माध्यम से किसानों को करीब 74 योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है.
किसानों को दिया जा रहा 74 योजनाओं का लाभ
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना, PM फसल बीमा योजना, जनधन योजना जैसी कुल 74 योजनाएं चलाई गई है. इन सभी योजनाओं को पहले ही आधार कार्ड से जोड़ा गया है परंतु अब इन्हीं परिवार पहचान पत्र से भी जोड़ा जाएगा. DBT योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के उच्च सचिव संजीव कौशल ने कहां कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 83 योजनाओं में से 74 योजनाओं का लाभ DBT के माध्यम से किसानों को दिया जा रहा है.
ये 9 योजनाए DBT में शामिल नहीं
हरियाणा सरकार ने वित्त वर्ष 2015 से 2022 तक कुल 3,674,833 पात्र जिला भारतीयों की पहचान की गई है. जिसमे 7822 करोड़ 69 लाख रुपए की बचत हुई है. प्रदेश के मुख्य सचिव नें बताया कि कृषि आयुष विभाग खाद्य स्थापना निकाय विभाग की 9 योजनाओं को डीबीटी में शामिल नहीं किया गया है इन्हें भी जल्द DBT में शामिल कर लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिलहाल 26 विभागों के 141 DBT योजनाओं को राज्य DBT पोर्टल पर दर्ज कर लिया जाएगा.
इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
इसके अलावा मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि आधार कार्ड की भांति परिवार पहचान पत्र को भी विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. PPP आईडी में 9 अंकों का एक विशेष नंबर दिया जाता है. विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको PPP आईडी के लिए आवेदन करना होगा. परिवार पहचान पत्र के Online आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. अगर इससे संबंधित कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप 0172-4880500 इस नंबर पर फोन के माध्यम से सारी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.