Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बिग ब्रेकिंग

Delhi Apna Ghar: दिल्ली के इन लोगों को मिलेंगे ‘अपने घर’, 3024 बंटने को तैयार, 22,752 बनेंगे इस माह तक

नई दिल्ली :- दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. इस खबर को सुनने के बाद झुग्गी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठेंगे. आपको बता दे कि इन सीटू डेवलपमेंट के अंतर्गत Slum Clusters यानि झुग्गी में रहने वाले लोगों केे लिए वहीं पर पक्के मकान तैयार किये जा रहे हैं. इस प्रकार  झुग्गी में रहने वाले लोगों को जल्द ही अपने घर मिलेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

building house colony flat property

जल्द मिलेंगे झुग्गी वासियों को पक्के मकान

ऐसे में जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत दिल्ली में गरीबों को फ्लैट मिलने की संभावनाएं सिरे चढ़ने लगी है. जल्द ही झुग्गियों में रहने वाले लोगों को उनके पक्के मकान मिलेंगे. इन Flat को DDA की निगरानी में PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल के तहत प्राइवेट बिल्डरों की तरफ से बनाया जा रहा है. इसका खर्चा निकालने के लिए बिल्डरों को उस Area का कुछ भाग Business Purpose से इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा है.

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बनाने पर  Focus 

विभिन्न आय वर्गों के लिए आवासीय योजनाएं पेश करने के साथ ही DDA स्लम पुनर्वास के तहत EWS Flats बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसी के चलते कालकाजी में 3,024 Flats का निर्माण किया गया है. जेलोरवाला बाग के 1,675 फ्लैट पहले मार्च तक बन जाने थे मगर जल बोर्ड के साथ विवाद के कारण इनका निर्माण कार्य थोड़ा देरी से हुआ. डीडीए के अनुसार आशा है कि जुलाई महीने के अंत तक यह पूरा हो जायेंगे. इसी प्रकार कठपुतली कॉलोनी में भी कई समय सीमा लाँघ चुके 2800 फ्लैट इसी साल के Last तक Ready हो जायेंगे.

यहां पर भी जल्द बनेंगे ईडब्ल्यूएस फ्लैट

जानकारी के अनुसार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)  दिलशाद गार्डन, शालीमार बाग, हैदरपुर एवं रोहिणी के अलग अलग Sectors की 10 झुग्गी बस्तियों में भी शीघ्र ही ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के निर्माण कार्य की शुरुआत करेगा. वहीं कालकाजी एक्सटेंशन, कुसुमपुर पहाड़ी और ओखला Industrial Area में आठ स्लम के लिए भी Project रिपोर्ट बनाई जा रही है.

किस झुग्गी बस्ती में कितने Flat

  • जिला केंद्र दिलशाद गार्डन: 3367
  • शालीमार बाग-पीतमपुरा: 1116
  • सूरज पार्क-खडडा बस्ती, सेक्टर 18 रोहिणी: 2566
  • बादली गांव, सेक्टर 19 रोहिणी: 984
  • रोहिणी एक्सटेंशन-20, पूठ कलां: 504
  • आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने, हैदरपुर: 1800
  • मजदूर कल्याण कैंप, ओखला फेज एक-दो: 670
  • इंदिरा कल्याण विहार, ओखला फेज एक: 3500
  • कालकाजी नवजीवन कैंप-जवाहरलाल नेहरू कैंप: 5437
  • कुसुमपुर पहाड़ी, वसंत विहार: 2808

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button