फाइनेंस

SBI के इन बैंक ग्राहकों की हुई मौज, अब 1 साल की FD पर मिलेगा 22,507 रुपये ब्याज

नई दिल्ली :- मार्केट में इतने इन्वेस्टमेंट ऑप्शन होने के बावजूद एफडी निवेश का बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। एसबीआई की ओर से ग्राहको को अलग-अलग टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) ऑफर की जाती है। अगर आप भी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो सिनियर सिटीजन वाली एसबीआई की एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) आपके लिए बेस्ट हो सकती है।। आइए जानते हैं एसबीआई बैंक  के एफडी रेट्स के बारे में।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bank

एफडी से लोन की सुविध

जो निवेशक एफडी में निवेश करते हैं, उन्हें कई विकल्प मिलते है। निवेश अपनी सुविधा और आय के अनुसार, निवेश की अवधि (SBI fd Investment period)का चुनाव कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एफडी में निवेश करने पर निवेशकों को लोन (Fd loan) लेने का भी ऑप्शन मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफडी के अमाउंट के 90 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। आप बिना एफडी तुड़वाएं भी एफडी  (Senior cititzen Fd rates) पर लोन ले सकते हैं। इसके अलावा लोन पर ब्याज का भुगतान एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर से एक या दो प्रतिशत अधिक हो सकता है।

 

सिनियर सिटीजन को मिलेगा बंपर ब्याज 

एसबीआई बैंक (SBI Bank FD Rate) की ओर से एक साल की एफडी स्कीम पर सीनियर सिटीजन को 7.30 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप इस स्कीम के तहत 3 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो इसके  लिए आपको मैच्योरिटी पर 3,22,507 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही अगर आप इस स्कीम में 6 लाख रुपये (SBI Latest FD Rates Senior Citizens) का निवेश करते हैं तो इस निवेश पर एक साल बाद 6,45,014 रुपये मिलेंगे और 9 लाख रुपये के निवेश पर 9,67,521 रुपये मिलेंगे।

 

3 साल की एफडी पर इतना मिलेगा ब्याज  का पैसा

इसके साथ ही एसबीआई बैंक (SBI Bank Fd rate) में तीन साल की एफडी स्कीम (SBI fd scheme investment) में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को 7।25 प्रतिशत ब्याज मिलता है और तीन साल की एफडी में 3 लाख रुपये के निवेश पर कुल 3,72,164 रुपये मिल जाएंगे। इसके  साथ ही 3 साल की एफडी (SBI FD Rates News) पर 6 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 7,44,328 रुपये मिलेंगे और 9 लाख रुपये का निवेश तीन साल में 11,16,492 रुपये हो जाएगा। खासतौर पर सिनियर सिटीजन (Senoir citizens fd schme) के लिए इस बैंक में निवेश फायदेमंद हो सकता है।

पांच साल के लिए एफडी पर ब्याज का पैसा

अगर पांच साल की एफडी (FD) में निवेश करते हैं तो एसबीआई के साथ पांच साल की एफडी में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज (senoir citizens fd rates) दर मिलता हैं। वहीं, पांच साल की एफडी में 3 लाख रुपये की राशि निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर 4,34,984 रुपये मिलता है। इसके साथ ही 6 लाख रुपये और 9 लाख रुपये के निवेश करने पर मैच्योरिटी (highest fd return bank) पर कुल 8,69,969 रुपये और 13,04,953 रुपये मिलता है।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे