Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
अजब गजबमनोरंजन

रामानंद सागर की Ramayana में इस एक्टर ने किया था गजब का कारनामा, 1 ही कलाकार ने निभाए थे 11 किरदार

मनोरंजन :- 90 के दशक में रामानंद सागर की Ramayana सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला पुराणिक सीरियल था. इस सीरियल को देखने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो जाते थे. रामानंद सागर की Ramayana को एक बार फिर से 21 के दशक में लॉकडाउन के दौरान प्रसारण किया गया था. 2020 के Lock Down में रामायण सीरियल को काफी बार दिखाया गया था. रामायण ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. आज हम आपको रामायण सीरियल का एक अहम हिस्सा रहे असलम खान के रोल के बारे में बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Aslam Khan News

असलम अली ने निभाए काफी सारे रोल

असलम खान रामायण सीरियल का एक अहम हिस्सा थे, क्योंकि उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया था. वैसे दिलचस्प बात यह है कि असलम खान ने रामायण में एक, दो या तीन नहीं बल्कि 11 अलग-अलग किरदार में अपना रोल Play किया था.

रामायण में मिले 11 किरदार

90 के दशक में आने वाली रामायण लोगों ने काफी पसंद की थी. उस समय असलम अली ने इस रामायण में सबसे ज्यादा रोल प्ले किए थे. असलम अली ने रामायण में राक्षस से लेकर ऋषि मुनि तक 11 किरदारों को निभाया था. रामानंद सागर ने जिस भी रोल में असलम को फीट पाया वही रोल उनको दे दिया. कभी उन्होंने केवट, कभी सेनापति, कभी रावण के सभा के सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी.

रामायण के साथ-साथ और भी सीरियल में निभाया रोल

उस समय असलम ने न केवल रामायण बल्कि और भी काफी सारे लोकप्रिय सीरियल में भाग लिया था. असलम खान ने उस समय अलिफ लैला, श्री कृष्णा, सूर्यपुत्र कर्ण, मशाल और हवाई जैसे सीरियल में अपने अलग-अलग किरदार निभाए थे. लेकिन 2002 के बाद पता नहीं असलम को क्या हुआ वह टीवी दुनिया से पूरी तरह से दूर हो गए. धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया, उन्होंने कोशिश तो खूब कि फिर से काम ढूंढने की लेकिन जब उनकी बात नहीं बनी तो उन्होंने TV इंडस्ट्री को छोड़कर Business करने का फैसला लिया. फिलहाल असलम टीवी की दुनिया से कोसों दूर हो गए हैं. वह फिलहाल एक नौकरी कर रहे हैं और अपना गुजारा कर रहे हैं. जब तक उन्होंने टीवी सीरियल में अपने किरदार को निभाया तब तक अपने किरदारों से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button