बजाज की इस 3.27 लाख रुपए की गाड़ी ने जीता सबका दिल, फुल चार्ज में दौड़ेगी 251 km
नई दिल्ली :- देश की थ्री-व्हीलर इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रही है। खासकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लेकर अलग ही क्रांति आ चुकी है। इसमें कई बड़ी कंपनियों के साथ छोटे स्टार्टअप भी शामिल हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में बजाज के नए गोगो (GoGo) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का नाम जुड़ चुका है। दरअसल, कंपनी ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक ऑटो गोगो लॉन्च किया है। बजाज गोगो नाम के नए ब्रांड के तहत कंपनी ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इस ब्रांड के तहत पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट के लिए कई तरह के इलेक्ट्रिक ऑटो आएंगे।
शुरुआत में P4P5009 और P7012 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 3,26,797 रुपए और 3,83,004 रुपए हैं। आप देशभर के किसी भी बजाज ऑटो डीलरशिप पर जाकर इनकी बुकिंग करवा सकते हैं। बजाज गोगो की सबसे बड़ी खासियत इसकी 248Km की सिंगल चार्ज रेंज है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
बजाज गोगो थ्री-व्हीलर के फीचर्स
इसमें टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन, ऑटो हजार्ड, एंटी-रोल डिटेक्शन, शक्तिशाली LED लाइट्स और हिल होल्ड असिस्ट समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं। बजाज का कहना है कि वह इस ब्रांड के जरिए इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। बजाज गोगो P5009, P5012 और P7012 जैसे 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इन वैरिएंट्स के नाम में P पैसेंजर वेरिएंट को दर्शाता है। 50 और 70 साइज के बारे में बताते हैं। 09 और 12 क्रमशः 9 kWh और 12 kWh बैटरी क्षमता को दर्शाते हैं। यानी P5009 में 9 kWh की बैटरी है, जबकि P7012 में 12 kWh की बैटरी है। बैटरी जितनी बड़ी होगी रेंज उतनी ही ज्यादा मिलेगा।
3W सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ
जो ग्राहक और भी ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, उनके लिए प्रीमियम टेकपैक में रिमोट इमोबिलाइजेशन, रिवर्स असिस्ट समेत कई और एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट पिछले 3 सालों में 30% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है। इसकी वजह सरकार की कई योजनाएं और ई-वाहनों की कम लागत है। बजाज ऑटो का दावा है कि उसने अपनी मौजूदा ई-ऑटो रेंज के साथ लॉन्च के पहले ही साल में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेक्टर में टॉप दो कंपनियों में जगह बना ली है।