ये बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार, कीमत केवल 5.55 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अपनी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी की है। कंपनी के लिए इस लिस्ट में उसकी मोस्ट पॉपुलर वैगनआर सबसे ऊपर रही। कंपनी के डेटा का मुताबाकि, जनवरी से दिसंबर तक वैगनआर की 1.98 लाख यूनिट बिकीं। यानी ये कंपनी के लिए एकमात्र ऐसी कार रही जिसकी लगभग 2 लाख यूनिट बिकीं। हालांकि, कंपनी की कोई भी कार 2 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही। खास बात ये है कि वैगनआर देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी लिस्ट जारी नहीं हुआ है, लेकिन दूसरे मॉडल जैसे मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, हुंडई i10, हुंडई i20, टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज इससे सेल्स में काफी पीछे हैं।
वैगनआर की मौजूदा जनरेशन को 2019 में लॉन्च किया गया था। तब कंपनी ने इसमें दो इंजन ऑप्शन पेश किए थे। इसमें 1.0-लीटर के अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल थी। उस समय मारुति की ‘बड़ी’ छोटी कारों का मुख्य हिस्सा था। वैगनआर के 1.0-लीटर वर्जन की डिमांड सबसे ज्यादा रही है। व्हीकल्स की मौजूदा जनरेशन में इसने फ्लीट बाजार के लिए वैगनआर लॉन्च किया और इसे टूर H3 नाम दिया। यह केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है, इस प्रकार कार की बिक्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता है।
वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए है।