HSSC Group D भर्ती को लेकर लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला, हटाए जा सकते है सामाजिक-आर्थिक आधार के अंक
चंडीगढ़, HSSC Group D :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा में ग्रुप डी के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है. ऐसे में सभी युवाओं से उनके पसंद के विभाग व निगम के बारे में पहले ही जानकारी मांग ली गई है, जो भी क्वालीफाई हुए हैं. आयोग की तरफ से योजना बनाई गई है कि जितने भी ग्रुप डी के मेरिट लिस्ट में आए युवा है, उन्हें बिना सामाजिक आर्थिक आधार के अंक के जॉब जॉइनिंग करा दी जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से ऐसा फैसला लेने से पहले हरियाणा सरकार को पत्र भी लिखा गया है.
विभाग कर रहा है AG लिख फैसले का इंतजार
इसमें AG से राय ली गई है कि क्या वह ऐसा कर सकते हैं. अगर वहां से इजाजत मिलती है, तो बिना आर्थिक- सामाजिक आधार के अंकों का लाभ दिए बिना ही युवाओं को जॉइनिंग दे दी जाएगी. इस योजना से 13500 में से करीब 10000 युवा जॉइनिंग कर लेंगे. वही बाकी बचे हुए युवाओं को सामाजिक आर्थिक अंकों का लाभ मिलने के बाद ही जॉइनिंग मिलेगी. बता दे कि अभी तक किसी प्रकार के फैसले पर सहमति नहीं हुई है, अब देखना होगा कि इस पर क्या जवाब आता है. उसी के बाद फैसला लिया जाएगा.