देश भर मे 10 और 20 रुपये के सिक्कों पर आई ये बड़ी अपडेट, लाखो लोगों पर होगा असर
नई दिल्ली :- देश में अक्सर लोगों के बीच ये बहस चलती रहती है कि 10 या 20 के सिक्के बंद होने वाले हैं, या जल्द ही बंद हो जाएंगे. हालांकि, अब लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने 10 और 20 के सिक्कों और नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ने इसे लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है.
वित्त मंत्रालय ने क्या कहा
वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया था कि देश में मौजूदा समय में 10 रुपये के कितने नोट और सिक्के चल रहे हैं. जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने बताया कि देश में आज भी 10 और 20 रुपये के सिक्के और नोट छप रहे हैं और चल रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2024 तक 2,52,886 लाख 10 के नोट बाजार में चल रहे हैं, जिनकी कीमत 25289 करोड़ है. वही 31 दिसंबर 2024 तक देश में 79,502 लाख 10 के सिक्के बाजार में मौजूद हैं, जिनकी कीमत 7950 करोड़ रुपए है.
अभी भी छप रहे हैं 20 के नए नोट
इसी के साथ वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया कि क्या देश में 20 के नए नोट छापने पर रोक लगा दी गई है. सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. यानी साफ है कि भले ही बाजार में 10 रुपये और 20 रुपये के नोट और सिक्के आपको कम देखने को मिल रहे हों, लेकिन वह अभी भी चलन में हैं. इसको लेकर वक्त-वक्त पर जो बंद होने के चलन से बाहर आने की खबरें आती हैं, वह पूरी तरह भ्रामक हैं.
2020 में पहली बार जारी हुए थे 20 के सिक्के
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने पहली बार 20 रुपये का सिक्का 2020 में जारी किया था. उस वक्त सरकार ने बताया था कि जो 20 का सिक्का होगा, वह 12 किनारों वाला बहुभुज होगा और इसमें अनाज की आकृति होगी, जो देश में कृषि प्रधानता को दिखाएगी. इसके अलावा, एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्कों की नई श्रृंखला भी जारी की जाएगी, जो गोलाकार डिजाइन में होंगे और जिन पर हिंदी लिपि में मूल्य लिखा होगा.
जानकारी में कहा गया
वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि 20 रुपये के सिक्के का वजन 8.54 ग्राम होगा और इसका बाहरी व्यास 27 मिमी होगा, जिसमें बाहरी रिंग निकेल सिल्वर और बीच का हिस्सा निकेल ब्रास का होगा. नए 20 रुपये के सिक्के के सामने वाले हिस्से पर ‘अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष’ अंकित होगा और नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा. बाईं परिधि पर हिंदी में ‘भारत’ और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा.