Honda Shine 100: इस मोटरसाइकिल ने बढ़ाई स्प्लेंडर की टेंशन, 10 साल की वारंटी के साथ कीमत आधी
ऑटोमोबाइल डेस्क,Honda Shine 100 :- यदि आप भी इन दिनों एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हौंडा अपनी शाइन हंड्रेड की बाजार में धमाकेदार Entry करवाना चाहती है. इसी वजह से कंपनी इस Affordable मोटरसाइकिल पर शानदार Offer भी पेश करेगी. Honda की तरफ से अपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है.
ले सकते है 10 साल तक की Warranty
बता दें कि वैसे तो Company की तरफ से इस बाइक पर 7 साल की वारंटी दी ही जा रही है परंतु आप चाहे तो वारंटी को 3 साल तक Extend करा सकते हैं इसका ऑफर भी आपको मिल रहा है. इस प्रकार आप कुल मिलाकर 10 साल तक वारंटी वाली मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. जब इस बाइक को Launch किया गया था तब 6 साल की वारंटी ही दी जा रही थी. इसके अलावा कंपनी ने राजस्थान यूपी और बिहार जैसे राज्यों में इसकी शुरुआत कीमत 62,900 रूपये तय की है वहीं महाराष्ट्र में इसकी कीमत 64,900 रूपये है.
Hero Splendor से होगी सीधी टक़्कर
होंडा की इस बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर के साथ होगा. इन दोनों मोटरसाइकिल के डिजाइन और Colour के बारे में बातचीत की जाए तो डिजाइन के मामले में यह दोनों ही बाइक एक-दूसरे से काफी अलग है होंडा शाइन हंड्रेड का डिजाइन शाइन 125 से लिया गया है, दूसरी तरफ हीरो स्प्लेंडर सालों से अपनी एक आईडियोलॉजी के साथ आ रही है इसका स्क्वायर आउटलाइन डिजाइन दिया गया है. इनकी Headlight में भी बड़ा अंतर देखने को मिलता है.
मिलते है ये Features
वही कलर Options की बात की जाए तो हौंडा शाइन हंड्रेड में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे वहीं स्प्लेंडर प्लस को 12 कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. वही इन दोनों बाइक के इंजन की बात की जाए तो इनके Engine में काफी समानता देखने को मिलती है. दोनों में 99.7CC, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल- इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन दिया है. दोनों इंजन 7.6Bhp का पावर जनरेट करते हैं हालांकि, दोनों के टॉर्क में मामूली अंतर है होंडा शाइन 100 का टॉर्क 8.05 Nm है, जो हीरो स्प्लेंडर प्लस का टॉर्क 8.05 Nm है.
60-70 km प्रति लीटर देती है माइलेज
दोनों मोटरसाइकिल में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं. वहीं, इनका माइलेज 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. नई हौंडा शाइन 100 के साथ-साथ हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्लस में टेलीस्कोपिक फोकस और रियर में ड्यूल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. दोनों बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक ब्रेकिंग मिलता है. वही फीचर्स की बात की जाए तो Shine 100 में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जबकि स्प्लेंडर प्लस के रेंज टॉपिंग XTEC का फैंसी डिजिटल कंसोल मिलता है.