नई दिल्ली

किसान भाइयों के लिए गाय की ये नस्ल है चलता-फिरता ATM, रोज देती है 30 लीटर दूध

नई दिल्ली :- सौराष्ट्र और गुजरात में पशुपालन का व्यवसाय लगातार बढ़ रहा है. पशुपालक इस व्यवसाय से अच्छी आमदनी कमा रहे हैं, खासकर नस्ल की गायों के दूध उत्पादन और बिक्री से. भावनगर जिले के उमराला तालुका के लंगाला गांव में रहने वाले एक पशुपालक भी इस व्यवसाय से जुड़े हैं और उनके पास एक देशी गिर नस्ल की गाय है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gay

25 से 30 लीटर दूध

इस पशुपालक के पास पिछले 3 से 4 साल से एक गिर गाय है. यह गाय रोजाना 25 से 30 लीटर दूध देती है. गाय के दूध की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण उसकी दिनभर खास देखभाल की जाती है. घास-चारे से लेकर खाने तक, हर चीज का ध्यान रखा जाता है. पशुपालक केरसिया पंकजभाई ने बताया कि वे ग्रेजुएट हैं और पिछले 10 से 12 साल से पशुपालन से जुड़े हुए हैं. उनके पास जो देशी गिर गाय है, वह रोजाना 25 से 30 लीटर दूध देती है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button