Alto-Swift की भी ‘बाप’ निकली ये सस्ती कार, सिर्फ 5.5 लाख में हो रही है धुआंधार बिक्री
ऑटोमोबाइल डेस्क :- देश में सस्ती कारों की Demand बहुत ज्यादा रहती है. यही कारण है कि मारुति सुजुकी की कारों को बाकी कंपनियों की अपेक्षा ज्यादा खरीदा जाता है. कंपनी के पास किफायती कारों के ढेर सारे विकल्प मौजूद है. इनमें मारुति सुजुकी ऑल्टो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कुछ Famous नाम है. मारुति स्विफ्ट तो मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी. लेकिन अप्रैल महीने में स्थिति बिल्कुल उलट हो गई. एक अन्य किफायती कार ने ऑल्टो और स्विफ्ट दोनों को आड़े हाथो लिया और देश की बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) का खिताब अपने पाले में कर लिया.
अप्रैल में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- Maruti Suzuki WagonR – 20,879 Units
- Maruti Suzuki Swift – 18,573 Units
- Maruti Suzuki Baleno – 16,180 Units
- Tata Nexon – 15,002 Units
- Hyundai Creta – 14,186 Units
- Maruti Suzuki Brezza – 11,836 Units
- Maruti Suzuki Alto – 11,548 Units
- Tata Punch – 10,934 Units
- Maruti Suzuki Eeco – 10,504 Units
- Hyundai Venue – 10,342 Units
सभी कारों क़ो चटाई धूल
अप्रैल महीने में मारुति वैगनआर (Maruti Wagon) ने बाजी मारी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. पिछले महीने इसकी 20,879 यूनिट्स की Sale हुई है. विशेष बात यह है कि इसकी कीमत बस 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है. बिक्री के मामले में वैगनआर ने स्विफ्ट और ऑल्टो समेत बाकी सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है. इससे एक महीने पहले, मार्च 2023 में वैगनआर दूसरे स्थान पर थी और मारुति स्विफ्ट पहले पर बनी हुई थी. अप्रैल में सब कुछ पलट गया.
Maruti Suzuki Swift दूसरे पायदान पर
अप्रैल में मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरे पायदान पर पहुंच गई. इस कार की अप्रैल महीने 18,573 यूनिट्स की Sale हुई है. जबकि मार्च में स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. यहां ध्यान देने वाली बात है कि वैगनआर और स्विफ्ट की Sale में 2000 यूनिट से भी अधिक का Difference है.