जल्द मार्केट हिलाने की तैयारी में मारुति की ये कार, सिर्फ 5 लाख मे आ रही है माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली कार
नई दिल्ली :- मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। उसके पास हैचबैक, MPV, SUV, सेडान जैसे लगभग सभी सेगमेंट की 50% से ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके बाद भी कंपनी अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी छोटी कारों में है। अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक नई माइल्ड हाइब्रिड कार पर काम कर रही है। ये एक छोटी कार होगी। जिसकी कीमत भी 5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। यह छोटी इलेक्ट्रिक EV टाटा टियागो EV जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।
पावरट्रेन की बात करें तो भारतीय बाजार में इस नई छोटी कार को माइल्ड-हाइब्रिड इंजन या फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस किए जाने की संभावना है। अपने मैनेजमेंट योजना में सुजुकी ने एंट्री-मॉडल ग्राहकों की प्राथमिकताओं को पूरा करने वाले एंट्री सेगमेंट प्रोडक्ट को तेजी से डेवलप किया जा सकता है। योजना के मुताबिक, यह एंट्री-लेवल कार M-HEV (माइल्ड हाइब्रिड इंजन), CNG और FFV (फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल) पावरट्रेन से लैस होगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह कम लागत वाली EV से अलग है, जिस पर मारुति सुजुकी के काम करने की अटकलें हैं।
मारुति सुजुकी को वर्तमान में A सेगमेंट व्हीकल की बिक्री में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। एंट्री-लेवल और छोटी हैचबैक सेगमेंट में लगातार बिक्री में गिरावट देखी जा रही है, जबकि SUV की लोकप्रियता बढ़ रही है। कार की कीमतों में वृद्धि इनकी सेल्स डाउन होने की मुख्य वजह में से एक है। जिनकी वजह से इस सेगमेंट की बिक्री में गिरावट जारी है। यही वजह है कि कंपनी इस कार को 5 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।
BS6 एमिशन नॉर्म्स और कोविड-19 महामारी के बाद इस प्राइस कैटेगरी में खरीदारों की आय में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी कई संभावनाएं हैं, क्योंकि कई ग्राहक मोटरसाइकिल से अपग्रेड कर रहे हैं। मारुति सुजुकी एक अफॉर्डेबल प्राइस टैग पर एक व्हीकल बनाने के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है। फिलहाल, ऑल्टो K10 कंपनी की सबसे किफायती कार, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी के पास एस-प्रेसो भी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है।