BSNL के इस सस्ते प्लान ने मचा दिया तहलका, अब एक रिचार्ज से 14 महीने टेंशन खत्म
नई दिल्ली :- नए साल के मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लाखों यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. बीएसएनएल ने अपने 395 दिन वाले प्लान की वैलिडिटी को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है यानी अब यूजर्स को 395 दिनों की जगह कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस अपडेटेड प्लान के साथ ग्राहकों के पास 14 महीने तक एक्टिव सिम रहेगा. बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए इस आकर्षक ऑफर की घोषणा .
बीएसएनएल ने अपने पोस्ट में बताया कि उसने एक खास न्यू ईयर प्रमोशन शुरू किया है. 2,399 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में अब यूजर्स को 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यह खास ऑफर 16 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा, जिससे यूजर्स 16 जनवरी से इस शानदार डील का फायदा उठा सकेंगे.
2 जीबी का लिमिट खत्म होने के बाद भी चलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट
आइए बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान पर करीब से नजर डालें. यह लंबी वैलिडिटी वाला ऑप्शन कई आकर्षक लाभों के साथ आता है. यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉलिंग और राष्ट्रव्यापी रोमिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मुफ्त SMS मिलते हैं. पूरे प्लान के दौरान, यूजर्स को कुल 850GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. रोजाना 2GB का लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स 40kbps की गति से अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.
Jio भी ले आया 200 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
दूसरी ओर, रिलायंस जियो ने भी अपने आकर्षक प्लान के साथ न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है. यह प्रीपेड ऑप्शन 2025 रुपये की कीमत में 200 दिनों की वैलिडिटीदेता है. इस प्लान के यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त नेशनल रोमिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा. जियो का यह रोमांचक ऑफर 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा.