TVS के इस सस्ते स्कूटर की हो रही है दनादन बिक्री, एक महीने की सेल में 593% की बढ़ोतरी
ऑटोमोबाइल्स :- TVS में अपना फरवरी 2023 की TVS ब्रेकअप जारी किया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि TVS Motor की कुल 2 पहिया वाहन बिक्री फरवरी 2023 में 2,658,72 यूनिट रही है. फरवरी 2023 में कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहन की बिक्री में 27.83% की वृद्धि देखी गई है. भारतीय बाजार में ढेर सारी मोटरसाइकिल की बिक्री कर रही है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के दो Scooters के सामने सारी Bikes की बिक्री फ़िकी पड़ गई है. कंपनी की फरवरी Sales में जूपिटर स्कूटर का बिक्री के मामले में No.1 स्थान रहा है.
53,891 Units की बिक्री
53,891 Units की बिक्री के साथ यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दो पहिया वाहन रहा है. आपको बता दें कि जुपिटर की वार्षिक मांग में 14.44% की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी की बाजार में कुल हिस्सेदारी का 24.34% हिस्सा जुपिटर का रहा है. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर XL मोपेड रही, जिसकी 35,346 Units बिकी. आपको बता दें कि Top 4 Models में Jupiter XL मोपेड, Apache और Raider शामिल रहे हैं और इनका मार्केट शेयर 70% था.
होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जूपिटर दूसरे स्थान पर
फरवरी 2023 में होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जूपिटर दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया है. टीवीएस जूपिटर स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,390 रूपये है. यह भारत में 6Variant और 15 रंगों के उपलब्ध है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87,123 से शुरू होती है. इसमें 109.7 इंजन है जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क डिवेलप करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर Break है.
इस स्कूटर ने दिखाया कमाल
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने फरवरी 2023 में 15,522 Units की बिक्री करते हुए 593.57% की Yearly Growth दर्ज की है. आइक्यूब में 2.25 KWH की बैटरी दी गई है. आपको बता दें कि यह करीब 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि फुल चार्ज में यह 75 किलोमीटर तक चलती है. टीवीएस का दावा है कि यह इको मोड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे और स्पोर्ट्स मोड में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है.