BSNL के इस सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ने उडाई सबकी नींद, सिर्फ 2 रूपए रोजाना के खर्चे में पूरे साल रहेगी मौज
टेक डेस्क :- देश की सभी टेलीकॉम (Telecom l) कंपनियों में आपस में होड़ लगी रहती है कि कौन ज्यादा अच्छे रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि BSNL अपने ग्राहकों को बहुत ही किफायती दामों में बढ़िया-बढ़िया रिचार्ज प्लान ऑफर (Offer) कर रही है. चलिए आज हम आपको BSNL ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जिससे आप साल भर के लिए बहुत ही कम खर्च करके अपना सिम एक्टिवेट (Activate) रख सकते हैं.
1 साल के लिए 797 का रिचार्ज
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड का 797 रुपए का एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जो साल भर के लिए चलेगा. हालांकि इस प्लान में ग्राहकों को अधिक डाटा (Data) तथा अनलिमिटेड वॉइस कालिंग (Unlimited Voice Calling) नहीं मिल पाती है, परंतु जो ग्राहक साल भर के लिए अपना सिम एक्टिवेट रखना चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट प्लान (Best Plan) है.
इन लोगों के लिए है बेस्ट प्लान
बीएसएनल का यह रिचार्ज प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए अधिक फायदेमंद है जो बीएसएनल को सेकेंडरी सिम (Secondary Sim) के रूप में यूज़ करते हैं. ऐसे लोगों को बहुत ही सस्ते में पूरी साल की वैलिडिटी (Validity) बीएसएनल के द्वारा दी जा रही है.
रोजाना होगा केवल 2 रुपए खर्च
बीएसएनएल के 797 रुपए के रिचार्ज प्लान के फायदे के साथ अगर इसके खर्च के बारे में बात करें तो इसका मंथली खर्च 66 रुपए है. अर्थात आप रोजाना केवल 2 रुपए में अपना सिम एक्टिवेट रख सकते हैं. केवल इतना ही नहीं 66 रुपए में आपको मंथली (Monthly) फ्री डाटा तथा मुफ्त वॉइस कॉल भी मिलती है.