डाकघर के इस मस्त स्कीम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, इस तरह मिलेगा 2.25 लाख रुपये का फायदा
नई दिल्ली :- भारत में लोग डाकघर में अपना पैसा निवेश करना सुरक्षित समझते हैं. उन्हें लगता है की Post Office में पैसा निवेश करने पर उनका पैसा डूबेगा नहीं. डाकघर की तरफ से भी कई ऐसी प्रकार की योजनाएं चलाई गई है जिनके जरिए हर कोई Saving कर सकता है. पैसा Invest करने के बाद आपको एक अच्छी खासी रकम ब्याज सहित मिलती है. अगर आप भी डाकघर की इन स्कीमों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
बिना किसी जोखिम के कमा सकते हैं पैसा
आज हम पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम टाइम डिपॉजिट (TD) के बारे में बात कर रहे हैं. इस स्कीम के जरिए आप बिना किसी Risk के मोटी कमाई कर सकते हैं. इस Scheme में आप 5 लाख रुपये तक का Premium भरते हैं तो एक मुश्त मोटी राशि इकट्ठी हो जाती टाइम डिपॉजिट (टीडी) एक स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) है. यह 1,2,3,4 और 5 साल तक की Limit के साथ उपलब्ध है. स्कीम की Maturity के लिए एक मुश्त राशि जमा कर सकते है. Scheme में जमा राशि पर सालाना Interest का लाभ मिलता है.
इस प्रकार मिलता है ब्याज
स्कीम में 1 साल की समय सीमा पर ब्याज की दर प्रति वर्ष 6.90 फीसदी है. 2 साल की अवधि पर हर साल 7 फीसदी ब्याज दर से ब्याज मिलता है. इसके साथ ही 3 साल की अवधि पर हर साल की Interest Rate 7 फीसदी है. 5 साल की अवधि पर प्रति वर्ष के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है. यदि आप 5 साल के लिए पांच लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के समय 7 लाख 24 हजार 974 रुपये तक मिलेंगे. इस हिसाब से 5 लाख रुपये के निवेश पर आराम से आपको 2,24,974 रुपये का फायदा होगा. इसका लाभ आप FD के रूप में भी ले सकते हैं. स्कीम में अब एक या Joint Account खोल सकते हैं.