खनन से लगातार धन निकाल खूब खजाना भर रहा हरियाणा का ये जिला, प्रदेश के 21 जिलों को पछाड़कर बना नंबर वन
चरखी दादरी :- हरियाणा के चरखी दादरी में खनन का कार्य किया जा रहा है. लगातार दादरी के पहाड़ों में हो रहे खनन से सरकार के कोष में भी वृद्धि हो रही है. यदि पिछले 6 सालों की बात की जाए, तो सरकार को चरखी दादरी के खनन से तकरीबन 16.34 अरब रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह प्रदेश में अन्य किसी भी जिले में होने वाले खनन से कहीं ज्यादा है. खनन के मामले में चरखी दादरी ने प्रदेश के 21 जिलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.
राजस्व के मामले में पहले स्थान पर पहुंच चरखी दादरी
बता दे कि प्रदेश में कुल 9 खनन जॉन है. इन जोन में तकरीबन 260 कर्सर संचालित है. मौजूदा समय में प्रदेश सरकार को इसे काफी राजस्व भी मिल रहा है. 1 साल के अंदर ही सरकार को खनन से तकरीबन ढाई अरब रुपए तक का राजस्व प्राप्त हो जाता है. राजस्व के मामलों में चरखी दादरी ने फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, यमुनानगर जैसे जिलों को पछाड़ दिया है. दादरी खनन विभाग की तरफ से साल 2019 से अक्टूबर 2023 तक कुल 13 अरब 61 करोड़ से ज्यादा का राजस्व दिया है.
20 हजार से ज्यादा लोगों को मिला हुआ है रोजगार
राजस्व के पैसो से प्रदेश में काफी विकास कार्य भी हुआ है. इसके अलावा भी खनन विभाग की टीम जिले में अवैध खनन और पाली मिट्टी की चोरी करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई करने में कामयाब हुई है. जिले में 9 मीनिंग जोन है. जिनमें तकरीबन 20000 से ज्यादा श्रमिक भी काम कर रहे हैं. हर साल बड़ी संख्या में श्रमिक राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से यहां काम करने के लिए आते हैं.बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है.