Bank News: ये सरकारी बैंक नीलाम कर रहा है हजारों घर और दुकानें, इस दिन बोली लगा आप भी कर सकते है खरीद
नई दिल्ली, PNB :- पंजाब नेशनल बैंक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. आज देश के अधिकतर लोग पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े हुए हैं. पंजाब नेशनल बैंक आज के समय में एक विश्वसनीय बैंक बन चुका है, जिस वजह से लोग बिना किसी डर और शंका के PNB में पूंजी निवेश करने के लिए तैयार रहते हैं. पंजाब नेशनल बैंक आपको पैसों के लेनदेन के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी देता है. मकान और दुकान खरीदने की सोचने वाले ग्राहकों के लिए PNB बेहतरीन ऑफर लाया है.
PNB सस्ते दामों पर दे रहा मकान
आज हर कोई चाहता है कि उसके पास उसका स्वयं का मकान हो परंतु महंगाई के चलते नया मकान खरीदना बेहद मुश्किल कार्य है. ऐसे में आप PNB के ऑक्शन में शामिल होकर सस्ते दामों पर मकान खरीद सकते हैं. PNB 20 जुलाई 2023 को ई- ऑक्शन करने जा रहा है. जिसमें PNB कमर्शियल प्रॉपर्टी, इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, एग्रीकल्चर और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा. ई ऑक्शन में PNB डिफॉल्ट प्रॉपर्टी नीलामी करता है. इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 6 July 2023 को भी ई- ऑक्शन किया जा चुका है.
20 जुलाई को किया जाएगा ई- ऑक्शन
PNB ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 20 जुलाई 2023 को एक ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इसमें ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी जो कर्ज चुकाने में असमर्थ थे. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ई ऑक्शन में 2,155 कमर्शियल, 1,133 इंडस्ट्रियल, 11,374 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, 34 सरकारी प्रॉपर्टी और 98 एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. यदि आप भी मकान खरीदना चाहते हैं तो इस ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं.
Loan न चुका पाने पर संपत्ति की बैंक करता है नीलामी
ऑक्शन में PNB ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी की नीलामी करता है जो लोन लेने के लिए बैंक के पास रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी गारंटी के तौर पर रख देते है, परंतु जब वह बैंक को सारी संपत्ति नहीं लौटा पाते तो बैंक सारा कर्ज वसूलने के लिए व्यक्ति की प्रॉपर्टी को नीलाम कर देता है. अगर आप भी ई- ऑक्शन में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करवाना होगा. साथ ही डिजिटल सिगनेचर की भी आवश्यकता होगी इसके अलावा ऑक्शन में भाग लेने वाले को KYC दस्तावेज दिखाना भी जरूरी है. इसके बाद व्यक्ति को ऑक्शन के लिए E-Mail आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है.