गुरुग्राम न्यूज़

गुरुग्राम में वाहन चालकों के लिए आई ये बड़ी गुड न्यूज़, अब फोरलेन से सिक्स लेन बनेगी ये सर्विस रोड

गुरुग्राम :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था (Gurugram Traffic) को सुगम और सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी तरह के प्रयास अब सोहना एलिवेटेड रोड की तरह नीचे सर्विस रोड पर भी किए जाएंगे. इस रोड पर भोंडसी क्षेत्र में करीब 2.5 किलोमीटर लंबे सर्विस लेन रोड को फोरलेन से सिक्स लेन बनाने का काम शुरू हो गया है.sadak road

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

11 करोड़ रूपए आएगी लागत

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया कि योजना के मुताबिक काम शुरू कर दिया गया है और इसे 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद, यहां लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इस रूट पर BSF कैंप से लेकर भोंडसी तक रोड को सिक्स लेन किया जाएगा. करीब ढाई किलोमीटर लंबे इस हिस्से को सिक्स लेन बनाने पर 11 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.

इन इलाकों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में बीएसएफ कैंप, भोंडसी, दमदमा आदि एरिया में हेवी ट्रैफिक रहता है. ऐसे में इस इस हिस्से के सिक्स लेन निर्माण से भोंडसी, मारुति कुंज, बीएसएफ एरिया,वाटिका कुंज, मोहन नगर, दमदमा, सहित दर्जनभर एरिया के लोगों को फायदा पहुंचेगा. वहीं, एलिवेटेड से नीचे उतरकर आसपास के गांवों की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए यह राहत भरी खबर है.

बनेंगे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

इस सर्विस रोड पर बारिश के समय में पानी के सही उपयोग के लिए रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग बनाए जाएंगे. इससे अंडरग्राउंड वॉटर भी रिचार्ज होगा. इसके अलावा, दोनों ओर सर्विस लेन के साथ-साथ बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रोम वॉटर ड्रेन भी बनाई जाएगी. यहां सड़क हादसों से निपटने के लिए रोड पर बैरियर भी लगाए जाएंगे. न्यू जर्सी की तर्ज पर बैरियर का निर्माण किया जाना है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button