अम्बाला न्यूज़

Ambala News: ये है अंबाला की खास दुकान जहां कपड़े नहीं किराए पर मिलते है बाराती, जाने क्या है पूरा जुगाड़

अंबाला :- अपने घर की शादी के लिए Shopping करते वक़्त सबके मन में यही रहता है कि वह बेहतरीन Quality और नए Design के कपड़े ले. वही शादी ब्याह की खरीददारी की बात हो और अंबाला का नाम जहन में ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. शादियों के लिए अंबाला से शॉपिंग करना काफ़ी पसंद किया जाता है. यह होना भी लाज़मी है क़्यूँकि यहाँ कपड़ों से भरे बाजार आप को आकर्षित करते हैं. दुल्हन की शॉपिंग के लिए तो अंबाला को काफ़ी अच्छा माना जाता है यहां उनके कपड़ों से लेकर बाकी सामान उपलब्ध होता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barat marriage shadi

अंबाला में मिलते हैं किराए के बाराती

ऐसे में क्या आप जानते है कि Ambala में सिर्फ शादी का समान ही नहीं बल्कि बराती भी किराए पर मिल जाते है. सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन आइये आपको बताते है कि कैसे अंबाला में बाराती किराये पर मिलते है. कई बार आपने लोगों को कपड़े किराए पर लेते हुए देखा होगा मगर अंबाला में एक Shop ऐसी भी है जिनका कहना है, ”मुंडा कुड़ी त्वांडे ते बाकि सारे साडे”. इस Special दुकान का नाम बिहारी पान भण्डार है. दुकान का नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि यह कोई पान की दुकान है.

आपको मिलेंगे हर किस्म के बाराती

अंबाला के सदर Market में मौजूद इस दुकान पर आपको बाराती भी किराए पर उपलब्ध होंगे. दुकान के मालिक ने बताया कि वो अभी तक काफी शादियां करवा चुके हैं. इस Business को उनके पिता द्वारा शुरू किया गया था और उन्ही के नाम पर इस दुकान का नामकरण भी किया गया है. बारातियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर हर किस्म के बाराती मिलेंगे. जैसे घोड़ी के आगे नाचने वाले, घोड़ी के पीछे चलने वाले, शराबी-कबाबी, मामा, चाचा, नाना, ताई इत्यादि सभी. यहां पर बाराती बनने के लिए आपको मात्र अपना Aadhar Card देना होगा.

शादी की चमक ना हो फीकी इसलिए शुरू किया गया था बिजनेस 

दुकान के मालिक सन्नी ने बताया कि उनके पिताजी ने ये बिजनेस इसलिए शुरू किया था ताकि शादी जैसे खुशी के अवसर पर लोगों की बारात में बारातियों की वजह से शादी की चमक कम ना हो. यहाँ पर बारातियों की Booking करने वाले की जानकारियां बिल्कुल गुप्त रखी जाती थी. वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि Corona के बाद से Business पहले जैसा तो नहीं रहा, मगर इसे सुधारने के लिए काम जारी है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button