इस तरह पेट्रोल पंप वाले आपको लगाते है चूना, इस तरीके से पड़ता है आपकी जेब पर डाका
नई दिल्ली :- भारत में पेट्रोल पंपों पर अक्सर लोगों का आना-जाना होता है. अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल भरवाने क़े लिए आपको यहाँ जाना होता है. पर क्या आप जानते है कई पेट्रोल पंप वाले इसकी आड़ में धोखाधड़ी भी करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ Fraud किया गया है. पेट्रोल पंपों पर होने वाले घोटालों को लेकर लोग भी अब सतर्क हो रहे हैं.
हो सकते हैं जालसाजी का शिकार
यदि आप भी इन लुटेरों के चंगुल में फंसने से बचना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए इन तरीकों को अपनाएं. कुछ धोखेबाज पेट्रोल पंप मालिक कई तरह से लोगों को धोखा देते हैं जैसे कई मामलों में वे कम तेल भरते हैं, तो कभी-कभी वे तेल के ज्यादा पैसे लेते हैं. कार में तेल भरवाते समय सबकुछ जान लेना संभव नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर आप पेट्रोल पंप के Scam का शिकार होने से बच सकते हैं.
तेल भरवाने से पहले ‘0’ चेक करें
पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले जीरो चेक करना एक साधारण सी ट्रिक है. यदि मीटर जीरो पर Set नहीं तो पेट्रोल पंप वाले से इसे जीरो पर सेट करने के लिए कहें. कई बार मीटर Zero पर नहीं होता है, और जालसाज पेट्रोल पंप वाले पहले से मौजूद दाम के साथ पेट्रोल भर देते हैं, जिसक़े कारण लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है.
तेल का Type चेक करें
पेट्रोल पंप वाले गाड़ियों में लगभग हाई ऑक्टेन फ्यूल भरते हैं. यह काम बिना आपसे पूछे होता है. साधारण गाड़ियों में इस प्रकार का तेल भरवाने का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में पेट्रोल पंप वाले से नॉर्मल यानी रेगुलर तेल ही भरवाएं क्योंकि हाई ऑक्टेन फ्यूल महंगा होता है.
विश्वसनीय पेट्रोल पंप से ही भरवाएं तेल
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने भरोसेमंद पेट्रोल पंप पर जाकर ही तेल भरवाए. इधर-उधर पेट्रोल पंप पर जाना सही नहीं है, क्योंकि दूसरे पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी होने का खतरा बना रहता है. अगर आप कहीं बाहर भी जा रहे हैं तो अपने भरोसेमंद पेट्रोल पंप से टंकी फुल करवा कर ही चले.
क्वांटिटी चेक करें
यदि आपको लगता है कि तेल की मात्रा में गड़बड़ी है तो आप इसे Check कर सकते हैं. आप पेट्रोल पंप वाले से Quantity चेक करने के लिए कह सकते है. पंप वाला एक कंटेनर में उसी अमाउंट का फ्यूल भरकर दिखाएगा, फिर आप आसानी से उसका तौल चेक कर सकते हैं.