इंडियन रेलवे

Indian Railway: ये है भारत की सबसे बड़ी रेल, लगाए जाते हैं 6 रेल इंजन

नई दिल्ली :- Indian Railway का Rail Network काफी बड़ा है. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो भारत का रेलवे नेटवर्क चौथे स्थान पर है. भारत में हर दिन बड़ी संख्या में लोग Train से सफर करते हैं. ट्रेन के सफर को सुगम तथा किफायती माना जाता है. ट्रेन से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं वहीं दूसरी तरफ मालगाड़ियों की सहायता से कोई भी सामान देश के एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचाया जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 5

यह है भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी

वैसे तो सभी ट्रेनों में कई कई डिब्बे लगे होते हैं लेकिन क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि भारत की सबसे बड़ी मालगाड़ी कौन सी है और इसकी लंबाई कितनी है. आपको बता दे कि Indian Railway की तरफ से चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी (Super Vasuki) है, जो 3.5 किलोमीटर लम्बी है. वहीं, अगर दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी की बात करें तो Australia की बीएचपी आयरन ओर (Australia’s BHP Iron Ore) का नाम आता है, जिसकी लंबाई इसकी अपेक्षा करीब 7.352 किमी है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है गाड़ी 

सुपर वासुकी को भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 August, 2022 को भारतीय रेलवे ने संचालित किया था. इस ट्रेन में कुल 295 डिब्बे लगे हुए हैं, जिसे 6 इंजनों के जरिए संचालित किया जाता है. यह ट्रेन करीब 3.5 किलोमीटर लम्बी है, जिस वजह से इस ट्रेन को एक Station को Cross करने में 4 मिनट का समय लगता है. इस 295 Loaded वैगेनों वाली ट्रेन जिसे 6 इंजनों से चलाया जाता है वह कुल 27,000 टन कोयले का भार ढ़ोते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है.

एक यात्रा में ले जाती है करीबन 9,000 टन कोयला

इस सफर को पूरा करने में यह करीबन 11.20 घंटे का वक़्त लेती है. वास्तव में सुपर वासुकी को एक मालगाड़ी का रूप देने के लिए पांच मालगाड़ियों के रेक को एक साथ Connect किया गया है. इस ट्रेन से ले जाया जाने वाला कुल कोयला एक पूरे दिन के लिए 3,000 मेगावाट बिजली संयंत्र में आग लगाने के लिए काफ़ी है, जो मौजूदा ट्रेनों की क्षमता से तीन गुना ज्यादा है. इस ट्रेन एक ही यात्रा में करीबन 9,000 टन कोयला अपने स्थान पर पहुंच जाता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button