ये है भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन, बिना रुके दौड़ जाती है 500 किलोमीटर
नई दिल्ली :- दुनिया का चौथा सबसे विशाल रेल नेटवर्क वाला भारतीय रेलवे अपने साथ कई रिकॉर्ड लेकर चलता है. रोजाना भारत में 13 हजार से अधिक रेल गाड़ियां पटरियों पर दौड़ती है. कोई ट्रेन लंबी दूरी वाली होती है तो कोई छोटी दूरी तय करती है. किसी की रफ्तार अधिक होती है तो किसी की चाल कछुए जैसी, लेकिन आज जिस ट्रेन की बात हम करने जा रहे हैं वो बिना रूके करीब 500 किमी की दूरी तय कर लेती है. जी हां ये ट्रेन भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन है.
भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन
भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन मुंबई सेंट्रल-हपा दुरंतो एक्सप्रेस ( Mumbai Central–Hapa Duronto Express) है. ये ट्रेन सबसे लंबी नॉन स्टॉप दूरी तय करती है. 493 किमी की दूरी तक ये ट्रेन बिना रूके हुए दौड़ती है. ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की दूरी को 5 घंटे 50 मिनट में तय करती है. इस ट्रेन की रूट की बात करें तो मुंबई से HAPA तक जाने वाली ये ट्रेन अपने रास्ते में सिर्फ 3 जगह ही रुकती है. मुंबई से रात 11 बजे शुरु होकर यह ट्रेन 493 किमी की दूरी बिना रुके तय करती है और सुबह 4.50 बजे अहमदाबाद में रुकती है.
बिना रूके करीब 500 किमी का सफर
मुंबई से हपा तक जाने वाली यह ट्रेन 493 किमी की दूरी बिना रूके तय करती है. मुंबई से चलकर ये ट्रेन सीधे अहमदाबाद में जाकर रुकती है. इस सफर को तय करने में उसे करीब 6 घंटे का वक्त लगता है.
पहले इस ट्रेन के नाम था रिकॉर्ड
पहले भारत की सबसे लंबी नॉन स्टॉप ट्रेन का खिताब त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (Trivandrum- Nizamuddin Rajdhani Express) के नाम था. यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम तक जाती है. करीब 2845 किमी की दूरी तय करते हुए 42 घंटे लेती है. पहले यह ट्रेन राजस्थान के कोटा से गुजरात के वड़ोदरा तक करीब 528 किमी. की दूरी बिना रुके तय करती थी, लेकिन बाद में इसका एक स्टॉपेज मध्य प्रदेश के रतलाम में तय कर दिया गया. रतलाम स्टॉपेज की वजह से इसकी नॉन स्टॉप जर्नी कम होकर 258 किमी हो गई.