ये है गांव के लोगों की पसंदीदा बाइक, देती है 70 kmpl का माइलेज
नई दिल्ली :- हीरो मोटर कॉर्प अपनी किफायती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक बनाने के लिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मशहूर है. इस कंपनी की बाइक का मिडिल क्लास के बीच काफी डिमांड है. हीरो की मिड रेंज की बाइक को गांवों में भी काफी पसंद किया जाता है. इस कंपनी की हीरो पैशन प्लस बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है, लेकिन अब कंपनी इसकी कीमत में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक में OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अपडेट को शामिल किया है. जिसकी वजह से इस बाइक की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने इस बाइक के कलर ऑप्शन में भी काफी बदलाव किया है.
कीमत में इजाफा
कंपनी की माने तो हीरो पैशन प्लस की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले इस बाइक की कीमत 79,901 रुपये थी, जो अब बढ़कर एक्स-शोरूम प्राइस 81,651 रुपये हो गई है. हीरो ने इस बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में पहले की तरह ही 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी करती है. इस इंजन की मदद से बाइक 8,000 rpm पर 8.02 PS की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करके देती है. ये बाइक आपको 70 किमी का माइलेज देने की ताकत रखती है.
बाइक का कलर
कंपनी इस बाइक को दो अलग कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारने वाली है. इस बाइक में डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है. जिसमें ग्राहकों को ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स और ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट्स का ऑप्शन मिल जाता है. इस बाइक के डिजाइन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है.