RBI Update: ये है देश के सबसे सुरक्षित बैंक, इनमे बिना टेंशन जमा करें आपके खून-पसीने की कमाई
नई दिल्ली, RBI Update :- अमेरिका में पिछले दिनों दो बड़े Bank डूबने की खबर सामने आई है. इस खबर से भारत की आम जनता भी काफी चिंता में है. अब सभी लोगों को बैंको में पैसा जमा कराने से डर लग रहा है. अब बैंकों में पैसा जमा करने वाले लोग अपनी जमा – पूंजी के बारे में सोच रहे हैं. क्योंकि जब बैंकों में पैसा डूब जाता है तो उसके बाद पछताने के अलावा और कुछ नहीं बचता है. इसलिए आपको हमारी सलाह है कि निवेश करने से पहले आप यह जरूर Check कर ले कि आपका Bank सुरक्षित है या नहीं.
Reserve Bank Of India (RBI) की List
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Reserve Bank Of India ने साल 2023 की शुरुआत में डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक D-SIBs नाम से एक List जारी की है. इस List में RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के बारे में बताया है. इस लिस्ट में आपको बताया गया है कि आपका पैसा कौन से बैंक में सुरक्षित है तथा कौन से बैंक में असुरक्षित है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सुरक्षित बैंकों की List
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश की सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में एक सरकारी तथा 2 प्राइवेट बैंक को के नाम दिए हैं. इन सुरक्षित बैंकों में पब्लिक सेक्टर का बैंक SBI तथा प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC तथा ICICI बैंक का नाम है. अतः यदि आपका अकाउंट SBI, HDFC या फिर ICICI बैंक में है तो आपका भविष्य सुरक्षित है. इन बैंकों में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस लिस्ट में ऐसे नाम आते हैं जिनके पास सामान्य पूंजी संरक्षण बफर के साथ ही अतिरिक्त कॉमन इक्विटी Tier-1 बनाए रखने की आवश्यकता होती है.
RBI रखता है सब बैंको की निगरानी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि RBI के मुताबिक एसबीआई को जोखिम- भारित संपत्ति के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त 0.6 प्रतिशत CET 1 बनाए रखना होगा. इसके अलावा आईसीआईसीआई तथा एचडीएफसी बैंक को को एक्स्ट्रा 0.2 प्रतिशत बनाए रखने की आवश्यकता है.जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी बैंकों की एक्टिविटीज पर कड़ी नजर रखता है. आरबीआई सभी बैंकों के हर दिन के कामकाज के साथ- साथ सभी बड़े Loans तथा Account पर भी अपनी नजर बनाए रखता है