ये है किसानो का 2400 CC इंजन वाला असली दोस्त, कीमत केवल 5 लाख
नई दिल्ली :- किसानों के लिए कम कीमत पर बेहतर ट्रैक्टर उपलब्ध हो, इसके लिए कई प्रसिद्ध कंपनियों की किफायती ट्रैक्टर रेंज उपलब्ध हैं। इसमें मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भी शामिल हैं। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर जो 36 एचपी में आता है, किसानों के लिए कम कीमत में बाहुबली ट्रैक्टर साबित हो सकता है। यह ट्रैक्टर आपके कृषि से संबंधित भारी कामों को भी आसानी से संभालता है। खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर साढ़े छह लाख रुपए से कम कीमत में आपको मिल सकता है। यदि आप कम कीमत में दमदार ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं तो आइये जानते हैं, इसके बारे में।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर के फीचर्स
इंजन (Engine)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर, 36 एचपी में आता है। इसमें 2400 सीसी का शक्तिशाली इंजन तीन सिलेंडरों के साथ 2500 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसमें कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें “आयल बाथ टाइप विद प्री–क्लीनर” टाइप का एयर फिल्टर है जो बाहरी धूलकणों से इंजन को सुरक्षित रखता है।
ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें
ट्रांसमिशन (Transmission)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ आता है। इसमें स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन है जो 540 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स या 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स है। इसमें 12वी 75एएच की बैटरी दी गई है। इसका अल्टरनेटर12वी 36 ए है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 23.8 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ब्रेक व स्टीयरिंग (Brakes and Steering)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर, ड्राई डिस्क ब्रेक (ड्यूरा ब्रेक) के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में मैनुअल स्टीयरिंग दी गई है।
हाइड्रोलिक (Hydraulic)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर काफी अच्छी है। यह ट्रैक्टर 1100 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकता है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1713 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर की लंबाई 3120 एमएम ओर चौड़ाई 1675 एमएम है। इसका व्हीलबेस 1830 एमएम है। इस ट्रैक्टर में 47 एचपी का बड़ा फ्यूल टैंक आता है जिससे किसान लंबे समय तक अपने खेत में लगातार काम कर सकते हैं।
पहिये और टायर (Wheels and Tires)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई, ट्रैक्टर एक 2 व्हील ड्राइव यानी 2WD ट्रैक्टर है। इसके सामने के टायर 6.00X 16 साइज और पिछला टायर 12.4 x 28 / 13.6 x 28 (ऑप्शनल) साइज में दिए गए हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई, ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 1035 DI, 36 HP Tractor Price)
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई, 36 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 1035 DI, 36 HP Tractor Price) 6,00,912 लाख रुपए से शुरू होकर 6,28,368 रुपए तक जाती है। यह इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है। अलग–अलग राज्यों में इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइज, वहां लगने वाले रोड टैक्टर व आरटीओ शुल्क के हिसाब से अलग–अलग हो सकती है। इस ट्रैक्टर पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी देती है।
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर की संख्या | 3 |
एचपी रेंज | 36 एचपी |
इंजन | 2400 सीसी |
इंजन रेटेड आरपीएम | 2500 आरपीएम |
पीटीओ पावर | 30.6 एचपी |
ट्रांसमिशन | स्लाइडिंग मेंश |
क्लच | सिंगल क्लच |
गियर बॉक्स | 6 फॉरवर्ड+ 2 रिवर्स / 8 फॉरवर्ड+ 2 रिवर्स |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 47 लीटर |
लिफ्टिंग पावर | 1100 किलोग्राम |
व्हील ड्राइव | 2 डब्ल्यूडी |
सामने टायर साइज | 6.00 x 16 |
पिछला टायर साइज | 12.4 x 28 / 13.6 x 28 |
कीमत | 6,00,912 लाख से शुरू होकर 6,28,368 तक |