स्पोर्ट्स
इस कारण से विदेशी क्रिकेट लीग में क्यों नहीं खेल सकते भारतीय खिलाडी, किसी को भी नहीं है पता
नई दिल्ली :- जहां आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं तो वहीं, भारतीय खिलाड़ी विदेशी क्रिकेट लीगों में नहीं खेलते. आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति क्यों नहीं है.
आईपीएल 20225 का शानदार आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग यानी के आईपीएल के 18वें सीजन की पिछले सप्ताह से ही शुरुआत हो चुकी है. 65 दिन तक चलने वाले आईपीएल 2025 में इस बार कुल 74 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
आईपीएल इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है. दुनियाभर में आईपीएल की एक अलग ही पहचान है. अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग यानी NFLके बाद आईपीएल दुनिया की सबसे मंहगी लीग है.
विदेशी क्रिकेट लीगों में क्यों नहीं खेलते भारतीय
जहां आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं तो वहीं, भारतीय खिलाड़ी विदेशी क्रिकेट लीगों में नहीं खेलते. चलिए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति क्यों नहीं है.
BCCI ने लगा रखा है बैन
आईपीएल के अलावा किसी और विदेशी क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ियों के ना खेल पाने की सबसे बड़ी वजह बीसीसीआई द्वारा लगाया गया बैन है. भारत में बीसीसीआई ही क्रिकेट का संचालन करता है और वही क्रिकेट से संबंधित नियम बनाता है. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल और उन्हें अलग-अलग लीगों में खेलने के चलते लगने वाली चोटों को देखते हुए विदेशी लीग में खेलने को लेकर पाबंदी लगाई है.