ये है दुनिया की सबसे महंगी मूवी, इतने रूपए में 25 बार बन सकती थी पुष्पा
एंटरटेनमेंट डेस्क :- अगर आप भी फिल्मों के दीवाने हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अगर आपसे कोई पूछ ले कि सबसे महंगी फिल्म कौन सी है, तो क्या आप इसका जवाब दे पाएंगे. इन दिनों एक अपकमिंग फिल्म के बजट को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है. सबसे महंगी फिल्मों का नाम आते ही आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि वह मूवी धूम और या अल्लू अर्जुन की पुष्पा होगी, अब आप सोच रहे होंगे हैं कि अवेंजर मूवी सबसे महंगी है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके सभी अनुमान बिल्कुल गलत है.
कौन- सी है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म
दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बातचीत की जाए, तो इसमें पहले नंबर पर एक हॉलीवुड मूवी का नाम आता है. स्टार वॉर्स द-फोर्स ऑफ़ अवेकन्स व्हीकल जिनके नाम से यह रिकॉर्ड ऑफीशियली दर्ज है. इस फिल्म पर तकरीबन 447 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. भारतीय रुपए में यह कई हजार करोड़ होते हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब अवतार द वे ऑफ वॉटर की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली थी.
क्या है कीमत
इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट भी 350 मिलियन डॉलर से 460 मिलियन डॉलर के बीच होने की संभावना है. वही प्रोडक्शन कॉस्ट के हिसाब से बात की जाए तो पहली सबसे महंगी फिल्म स्टार वॉर्स- द फोर्स ऑफ अवेकन्स हैं, वही तीसरे नंबर पर भी स्टार वॉर्स- द राइज ऑफ स्काई वॉकर्स का नंबर आता है. दूसरे नंबर पर जुरासिक वर्ल्ड- द फॉलन किंगडम है, जिसकी लागत 432 मिलियन डॉलर है.