3000 रूपए की ये मशीन 40 मिनट में कटाई करेगी गेहूं की एक एकड़ फसल, सिर्फ लगेगा 40 रूपए का पेट्रोल
नई दिल्ली :- गेहूं की कटाई सीजन शुरू हो चुका है. खेतों में खड़ी सुनहरी गेहूं की फसल की कटाई के लिए किसान ने मजदूरों की भी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन बाजार में एक ऐसी मशीन भी आ रही है, जिससे मिनटों में गेहूं की कटाई होती है किसानों के खेती के काम को आसान करने के लिए नई नई मशीनें बनाई जा रही हैं. गेहूं की फसल की कटाई के लिए किसान को मजदूर की तलाश रहती थी, लेकिन अब ब्रश कटर मशीन किसान के काम को और आसान बना रही है.
इसमें विभिन्न प्रकार के ब्लेड मिलते हैं, जो अलग-अलग कामों को पूरा करते हैं. वहीं यह मशीन कंपन रोधी होती है, जिससे किसान आसानी से इसे हाथ की मदद से चला सकते हैं. छोटे किसान जिनके खेत छोटे हैं, बड़ी मशीनों से कटाई नहीं करवा सकते हैं, तो इस मशीन से काट सकते हैं .जिससे काम जल्दी हो जाता है.यह मशीन पेट्रोल की मदद से चलती है. इससे एक बीघा में एक से लेकर तीन लीटर तक पेट्रोल लगता है. वहीं यह मशीन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. इस मशीन की कीमत की बात करें तो विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होती है. जिसमें 3000 से लेकर ₹15000 तक की कीमत में यह मशीन मिलती है.