गुरुग्राम से चुनाव लड़ेगा पाव भाजी की रेहडी लगाने वाला ये शख्स, दो बार लड़ चुके हैं राष्ट्रपति चुनाव
गुरुग्राम :- हरियाणा में अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी काफी जोरों- शोरों से चल रही है. इसी बीच गुरुग्राम लोकसभा की बात की जाए, तो यहां से 26 प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है. इन्हीं 26 में से एक का नाम कुशेश्वर भगत भी है. यह चुनाव लड़ने को लेकर इन दिनों का चर्चाओं में भी बने हुए हैं. आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
सोशल मिडिया पर छाए कुशेश्वर भगत
कुशेश्वर भगत अपने जीवन में तीन बार लोकसभा चुनाव, दो बार विधानसभा चुनाव और दो बार राष्ट्रपति के चुनाव भी लड़ चुके हैं, परंतु इन सबके बावजूद भी वह इतने फेमस नहीं है. उन्हें पहचान उनके हाथ की बनाई हुई पाव भाजी से मिली हुई है. यह हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 15 में पाव भाजी की रेहडी लगाते हैं और यहां पर सभी लोग इनकी पाव भाजी के दीवाने हैं. अबकी बार भी लोकसभा चुनाव में इन्होंने हुंकार भरी है और दावा किया है कि वह 12 लाख वोटो से जीतेंगे और अबकी बार उन्हें जनता की सेवा करने का भी मौका मिलने वाला है.
अबकी बार फिर से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
इन्होंने कहा कि अब गुरुग्राम की जनता बदलाव देखना चाहती है. गुरुग्राम लोकसभा की 9 विधानसभाओ में 900 समस्याए मौजूद है, परंतु इन पर बातचीत करने को कोई भी तैयार नहीं है. पिछले 20 सालों से यहां पर राज कर रहे नेताओं का अब जनता से मोह खत्म हो गया है जिस वजह से यहां की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा-JJP और कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो गया है. हमारा संगठन काफी मजबूत है जनता हमें ही चुनने वाले हैं और हमें बड़ी संख्या में समर्थन भी मिल रहा है. जनता को पता है कि तीन बार में लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूं और अबकी बार मुझे निश्चित रूप से जीत मिलेगी.