ऑटोमोबाइल

ओला के मुंह पर तमाचा मारने आया यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्जिंग पर मिलेगी 260 किलोमीटर की रेंज

नई दिल्ली :- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। वहीं, अब अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने टेसेरैक्ट (Tesseract) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, लेकिन पहले 10,000 ग्राहकों को यह सिर्फ 1.20 लाख में मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ultraviolette Tesseract

अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट में क्या खास?

अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट (Ultraviolette Tesseract) में 261km तक की जबरदस्त IDC रेंज देखने को मिलेगी। ये ई-स्कूटर 0-60km/h की स्पीड मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसमें तीन बैटरी ऑप्शन 3.5kWh, 5kWh और 6kWh दिए गए हैं। फुल हेलमेट रखने के लिए 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है।

शानदार डिजाइन और दमदार टेक्नोलॉजी

अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट (Ultraviolette Tesseract) को नेक्स्ट-जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिससे यह भारत के सबसे हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटरों में शामिल हो गई है। इसमें डुअल-रडार सिस्टम और फ्रंट व रियर कैमरा मिलता है, जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट और कॉलिजन अलर्ट जैसे फीचर्स को सक्षम बनाता है।

डिजाइन हाइलाइट्स

डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो ये स्कूटर डुअल LED-प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग DRLs, बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, Violette AI कनेक्टिविटी सूट और राइड एनालिटिक्स जैसे हाई-एंड फीचर्स से लैस एक परफेक्ट स्मार्ट स्कूटर है। टेसेरैक्ट (Tesseract) सिर्फ पावरफुल ही नहीं बल्कि सुपर स्मार्ट भी है। इसमें कीलेस एक्सेस, पार्क असिस्ट और हिल होल्ड, म्यूजिक कंट्रोल और नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

दमदार ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स

टेसेरैक्ट (Tesseract) में डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। यह 14-इंच के व्हील्स पर चलती है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं, जिससे ब्रेकिंग जबरदस्त हो जाती है।

स्टाइलिश कलर ऑप्शन

कंपनी ने टेसेरैक्ट के लुक्स में कोई समझौता नहीं किया है। अल्ट्रावायलट ने इसको डेजर्ट सैंड (Desert Sand), सॉनिक पिंक (Sonic Pink), स्टील्थ ब्लैक (Stealth Black) जैसे गजब कलर ऑप्शन में पेश किया है।

बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स

इसकी बुकिंग्स जल्द ही शुरू होने वाली हैं और डिलीवरी Q1 2026 से शुरू होगी। अगर आप इस फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो अपना बजट बना लीजिए।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button