BSNL के इस नए प्लान से जिओ और एयरटेल में मची भगदड़, अब एक रिचार्ज में 3 लोगों को मिलेगा कनेक्शन
नई दिल्ली :- रिचार्ज प्लान्स को लेकर जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के बीच में तगड़ा कॉम्पटीशन मचा हुआ है। सभी टेलिकॉम अपनी तरफ ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान्स ला रही हैं। निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अब तक का सबसे बड़ा धमाकेदार ऑफर लेकर आ गई है। BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश कर दिया है जिसमें सिर्फ एक प्लान में 3 कनेक्शन्स दिए जा रहे हैं।

इन यूजर्स के लिए आया नया प्लान
पिछले कुछ समय में बीएसएनएल टेलिकॉम इंडस्ट्री में जमकर सुर्खियों में रही है। इसके पीछे एक बड़ा कारण कंपनी के सस्ते रिचार्ज प्लान्स भी है। BSNL के पास अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स मौजूद है। हालांकि अब BSNL ने एक तगड़ा प्लान पेश कर दिया है जिससे रिचार्ज का एक्स्ट्रा खर्च बचने वाला है। BSNL की तरफ से इस धमाकेदार प्लान की जानकारी अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट के जरिए दी गई है। आप इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर BSNL सेल्फ केयर ऐप के जरिए ले सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
BSNL के नए प्लान ने मचाई हलचल
बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 999 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी का यह एक फैमली प्लान है। इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक लोगों को रिचार्ज कराना पड़ेगा और 3 लोगों के नंबर्स को जोड़ा जा सकता है। मतलब अब एक के खर्च में तीन लोगों के नंबर चल सकते हैं। फैमली के अलग अलग लोगों के इंडिविजुअल प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BSNL के इस 999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें कंपनी प्राइमरी यूजर्स के साथ साथ अन्य कनेक्शन्स वाले ग्राहकों को भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसके साथ ही सभी यूजर्स 75GB डेटा मिलने वाला है। मतलब प्लान में कुल 300GB डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी सभी यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है।