IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुआ ये खिलाडी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को भी छोड़ा पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क:- गौरतलब है कि देश में चारों तरफ क्रिकेट का माहौल है. भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL चल रहा है. क्रिकेट फैंस जमकर IPL 16 Season का मजा ले रहे हैं. इसी कड़ी के चलते कल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. बैंगलोर के Captain फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में Toss जीतकर पहले गेंदबाजी की.
KKR ने 81 रनों के अंतर से जीता मैच
कोलकाता ने पहले Batting की तथा शार्दुल ठाकुर और रहमतुल्लाह गुरबाज के अर्धशतकों की सहायता से RCB को 205 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान रिंकू सिंह ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली. Target का पीछा करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर All Out हो गई और KKR ने यह मैच 81 रनों से अपने नाम कर लिया. कोलकाता की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 7वें नंबर पर आकर 68 रनों की भयंकर पारी खेली और साथ ही Bowling में भी 1 विकेट चटका. अपनी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) बने. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
KKR के मंदीप सिंह ने बनाया नया रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मंदीप सिंह गुरुवार रात आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया. इसी के साथ वह आईपीएल की History में ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर Out हुए है. इस List में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और RCB के सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है. मंदीप सिंह आरसीबी के खिलाफ हुए इस Match में गोल्डन डक पर आउट हुए, चौथे ओवर में डेविड विली ने उन्हें बोल्ड कर दिया तथा पवेलियन भेज दिया.
List में Top पर पहुँचे मंदीप सिंह
यदि IPL के इतिहास में सबसे अधिक बार Zero पर आउट होने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताये तो मंदीप सिंह का यह 15वां Duck था और इसी के साथ वह इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. वहीं रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 14-14 बार शून्य पर आउट होकर इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरी पोजीशन पर बने हुए हैं. वहीं 5 Batsman ऐसे हैं जो 13 बार अपना खाता खोल नहीं पाए, इनमें अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायुडू समेत हरभजन सिंह, पीयूष चावला और अक्षर पटेल शामिल है.