वापिस लौटकर आया Jio का ये पॉपुलर प्लान, अब 200 रुपये से कम में मिलेगा फ्री Data और Calling
नई दिल्ली :- रिलायंस जियो ने अपने एक पॉपुलर प्लान को दोबारा लॉन्च कर दिया है। यह जियो का सस्ता प्लान है, जो 189 रुपये में आता है। इसे वैल्यू पैक प्लान को 479 रुपये वाले प्लान के साथ बंद कर दिया गया था। लेकिन ग्राहकों को जरूरत को ध्यान रखते हुए कंपनी ने दोबारा से प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेटा की सुविधा दी जा रही है।रिलायंस जियो का 189 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही 300 फ्री SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
अनलिमिटेड 5G डेटा
हालांकि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीजड लिमिट घटकर 64Kbps रह जाएगी। इस प्लान में फ्री जियोटीवी और जियोसिनेमा के साथ जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। हालांकि जियोसिनेमा प्रीमियम कंप्लीमेंट्री सपोर्ट नहीं मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यह कंपनी सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान है। इसके बाद जियो का प्री-पेड प्लान 198 रुपये में आता है। जियो के 198 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में डेली रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है। यह प्लान OTT सब्सक्रिप्शन जैसे JioSaavn के 14 दिनों की वैधता के साथ आता है।
458 रुपये वाले प्री-पेड प्लान
जियो ने दो नए वॉइस ओनली प्री-पेड प्लान को पेश किया है। इनकी कीमत 1,958 रुपये और 458 रुपये है। जियो के 1958 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही 458 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जा रही है। बता दें कि ट्राई की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया था कि उनकी तरफ से वॉइस ओनली प्लान को लॉन्च किया जाए, जिससे उन ग्राहकों को फायदा हो सकें, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। साथ ही फोन में ड्यूल सिम रखने वालों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है।