ऑटोमोबाइल

एक लाख की कीमत में आ रही है हीरो की ये तगड़ी बाइक, तुरंत कर ले पैसे का जुगाड़

नई दिल्ली :- भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान नई Xpulse 210 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। पहले इस बाइक की बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि Xpulse 210 की बुकिंग 20 मार्च से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी इसी महीने के अंत तक संभव है। इसके साथ ही हीरो एक्सट्रीम 250R (Hero Xtreme 250R) की बुकिंग भी उसी दिन शुरू होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hero Xpulse 210

Hero Xpulse 210 की कीमत और वैरिएंट

HEro Xpulse 210 को 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो पुराने Xpulse 200 4V की तुलना में लगभग 24,000 महंगी है। यह बाइक दो वैरिएंट्स बेस और टॉप में उपलब्ध होगी। टॉप वैरिएंट की कीमत 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

हीरो Xpulse 210: क्या है खास?

हीरो Xpulse 210 एडवेंचर बाइक में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग मशीन बनाते हैं। इसके टॉप मॉडल में लंबा विंडस्क्रीन, नकल गार्ड्स और रियर पार्सल रैक मिलता है। इसके अलावा इसमें 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा है। सुरक्षा के लिहाज से बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है, जबकि टॉप मॉडल में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS उपलब्ध है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान ज्यादा कंट्रोल देता है।

हीरो Xpulse 210: सस्पेंशन और राइडिंग कम्फर्ट

राइडिंग कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में 210 mm ट्रैवल के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 205 mm ट्रैवल के साथ मोनोशॉक रियर एब्जॉर्बर दिया गया है। यह सेटअप इसे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बेहतरीन पकड़ और स्टेबिलिटी प्रदान करता है।

हीरो Xpulse 210: इंजन और परफॉर्मेंस

हीरो Xpulse 210 में 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग और भी स्मूथ होती है। यह इंजन 24.6 bhp की पावर और 20.7 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो कि पुराने Xpulse 200 4V की तुलना में ज्यादा है। नई Xpulse 210 में छठा गियर जोड़ा गया है, जिससे इसकी टूरिंग क्षमताओं में सुधार होगा। इसकी पावर आउटपुट और एडवांस फीचर्स इसे एक परफेक्ट एडवेंचर बाइक बनाते हैं, जो ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग दोनों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

हीरो Xtreme 250R की बुकिंग भी होगी शुरू

हीरो मोटोकॉर्प Xpulse 210 के साथ-साथ Xtreme 250R की बुकिंग भी 20 मार्च से शुरू करने जा रही है। हालांकि, इस बाइक के फीचर्स और कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button