नई दिल्ली, गैजेट :- सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं. कंपनी लगातार यूजर्स को नए नए ऑफर दे रही है. हालांकि, Jio, एयरटेल और वीआई के मुकाबले BSNL के ग्राहक कम हैं. इसी बीच कंपनी ने ऐसा प्लान शुरू किया है जो बहुत से लोगों की एक बड़ी समस्या को खत्म करता है. दरअसल, जुलाई 2024 में बहुत सी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, जिसके बाद कई यूजर्स ने बीएसएनएल को चुन लिया था. फिर कंपनी ने सस्ते रिचार्ज प्लान देकर नए ग्राहक जुटाए.BSNL ने जो प्लान शुरू किया है, वो बाकी कंपनियों से अलग है.
इस प्लान की वैलिडिटी 13 महीने की है, जबकि बाकी कंपनियां 12 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स देते हैं. बीएसएनएल ने 395 दिनों की एक योजना शुरू की है, जिसकी कीमत 2,399 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 395 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. अगर आप हर दिन का हिसाब देखें तो ये लगभग 6 रुपये प्रतिदिन ही पड़ता है, जो कि काफी किफायती है.
इस 2399 रुपये वाले प्लान में आपको रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जो कि पूरे 395 दिनों में कुल 790GB होता है.अगर आप रोजाना डेटा लिमिट खत्म कर देते हैं तो आप 40Kbps की कम स्पीड पर इंटरनेट ब्राउज़ कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. लंबी वैलिडिटी के लिए ये प्लान बेहतर विकल्प हो सकता है.
RohitDecember 26, 2024Last Updated: December 26, 2024
प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है