गैजेट
Nail कटर में बड़े काम का होता है ये छोटा सा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं पता सही इस्तेमाल
नई दिल्ली :- नेल कटर आज के समय में ज्यादातर सभी लोगों के घरों में आसानी से देखने को मिल जाता है. इसका इस्तेमाल घर के सभी लोग खूब करते हैं. ऐसे में इसके नीचे बने होल को आपने कई बार देखा होगा और इसे नजरअंदाज कर दिया होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नेल कटर के आखिरी हिस्से पर बना होल आखिर किस काम आता है.
किस काम आता है Nail Cutter का होल?
नेल कटर के नीचे बना होल भले ही नाखून काटने के काम नहीं आता है. लेकिन आपको बता दें कि घरेलू काम को आसान बनाने में यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
किस काम आता है नेल कटर?
नेल कटर का उपयोग हम नाखून काटने के लिए करते हैं लेकिन क्या कभी आपकी नजर नेल कटर पर मौजूद छोटे से छेद पर पड़ी है.
छेद को ज्यादातर लोग कर देते हैं नजर अंदाज
ज्यादातर लोगों ने इसको देखा होगा लेकिन सभी ने इसे बेकार समझकर नजर अंदाज कर दिया होगा और इसके उपयोग के बारे में कभी नहीं सोचा.लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नेल कटर पर मौजूद ये होल बड़े काम की चीज है, चलिए जानते हैं इसके बारे में.
खोलने और बंद करने के लिए
ज्यादातर लोगों ने इसको देखा होगा लेकिन सभी ने इसे बेकार समझकर नजर अंदाज कर दिया होगा और इसके उपयोग के बारे में कभी नहीं सोचा.लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नेल कटर पर मौजूद ये होल बड़े काम की चीज है, चलिए जानते हैं इसके बारे में.